Central Government Job : केंद्र सरकार के कई विभागों में नौकरी पाने का बढ़िया मौका…..देखे आवेदन प्रक्रिया और पूरी डिटेल

Central Government Job

Central Government Job : केंद्र सरकार के कई विभागों में नौकरी पाने का बढ़िया मौका…..देखे आवेदन प्रक्रिया और पूरी डिटेल

 

Central Government Job :कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और इसके साथ ही इसके आवेदन लिंक भी एक्टिव हो गया है. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स SSC के ऑफिशियल पोर्टल ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. CPWD, MES, BRO,

Central Government Job
Central Government Job

https://youtu.be/8tPXznr5VOI

Central Government Job : NTRO आदि सहित केंद्र सरकार के कई विभागों में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 1324 जूनियर इंजीनियरों के पदों पर भर्ती की जा रही है. इन पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा के आधार पर

CG Berojgari Bhatta Yojana : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किश्त के रूप में खाते मेंकिया अंतरण

किया जाएगा. SSC JE 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना चाहिए. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो 26 जुलाई से 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.

Central Government Job

 तिथियां:-
आरभिंक दिनांक- 26 जुलाई 2023
आखिरी दिनांक- 16 अगस्त 2023

Central Government Job
Central Government Job

विवरण:-
आयोग में लगभग 1324 रिक्तियां निम्नानुसार विभाजित हैं:
सीमा सड़क संगठन
जेई (सी): 431
जेई (ईएंडएम): 55
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
जेई (सी): 421
जेई (ई): 124
केंद्रीय जल आयोग
जेई (सी): 188
जेई (एम): 23
फरक्का बैराज परियोजना
जेई (सी): 15
जेई (एम): 6
सैन्य इंजीनियर सेवाएं
जेई (सी): 29
जेई (ईएंडएम): 18
बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
जेई (सी): 7
जेई (एम): 1
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन
जेई (सी): 4
जेई (ई): 1
जेई (एम): 1

Central Government Job

 योग्यता:-
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री  या विशिष्ट पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. योग्यता इंजीनियरिंग विषयों में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध शामिल हैं.

Central Government Job
Central Government Job

उम्र सीमा:-
SSC JE के लिए आयु सीमा इंजीनियरिंग अनुशासन और कैंडिडेट्स की श्रेणी के आधार पर भिन्न होती है. आम तौर पर उम्मीदवारों की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के कैंडिडेट्स के लिए आयु में छूट लागू है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU