Pilot dies – पायलट को कार्डियक अरेस्ट, मौत

Pilot dies

एक दिन पहले तिरुवनंतपुरम-नागपुर फ्लाइट उड़ाई थी

 

मुम्बई। नागपुर एयरपोर्ट पर 17 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट से 40 साल के एक पायलट की मौत हो गई। इसी पायलट को नागपुर-पुणे फ्लाइट ले जानी थी। अफसरों के मुताबिक, पायलट का नाम कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम था। दोपहर 12 बजे वे प्लेन में जा ही रहे थे, तभी अचेत होकर गिर पड़े। सुब्रमण्यम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। देश में लगातार दो दिन में दो पायलट्स की मौत हो गई।

सुब्रमण्यम ने बुधवार (16 अगस्त) को तिरुवनंतपुरम से पुणे होते हुए नागपुर तक फ्लाइट लेकर आए थे। गुरुवार (17 अगस्त) दोपहर वे अचानक बेहोश हो गए। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

फ्लाइट में कार्डियक अरेस्ट

दूसरा मामला कतर एयरवेज के पायलट का है। बुधवार (16 अगस्त) को फ्लाइट क्तक्र 579 में दिल्ली से दोहा जा रहे थे। वहीं उनकी तबीयत बिगड़ी और फ्लाइट को दुबई एयरपोर्ट पर उतारा गया। इस दौरान उनकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। वे फ्लाइट में एडिशनल क्रू मेंबर के तौर पर सवार थे और भारतीय मूल के थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU