capital raipur फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दोपहिया वाहन से शराब तस्करी करते आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

capital raipur

capital raipur फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दोपहिया वाहन से शराब तस्करी करते आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

 

capital raipur रायपुर। राजधानी रायपुर में  अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार हुए है। पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त हैं और चोरी की गाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी कर रहे थे।  विधानसभा थाना पुलिस के टीम ने दोपहिया वाहन में शराब परिवहन करते दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ये दोनों आरोपी एक्टिवा वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाए हुए थे। वहीं एक वाहन पंडरी क्षेत्र से चोरी करना बताए है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 460 पाव देशी शराब जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 50,600 रूपए के आसपास बताई जा रही है।

 

दरअसल 13 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना विधानसभा क्षेत्र में दोपहिया वाहन सवार 2 अलग-अलग व्यक्ति अपने वाहनों में अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे है।  बता दें कि पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को थाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नरदहा स्थित नहरपार पास तथा दूसरे व्यक्ति को आमासिवनी स्थित ऐश्वर्या बाजार पास चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम नरेन्द्र पठारी 23 वर्ष निवासी नरदहा तथा जयदीप नागवंशी 23 वर्ष निवासी लाभाण्डी का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों के पास वाहनों में रखें थैलों की तलाशी लेने पर थैलों में देशी शराब रखा होना पाया गया।

जिस पर आरोपी नरेन्द्र पठारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 220 पौवा देशी शराब कीमती 24200 रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएक्स 4907 तथा आरोपी जयदीप नागवंशी के कब्जे से 240 पौवा देशी शराब कीमती 26400 रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एनजी 1385 को जब्त किया है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी दोस्त है। आरोपियान एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएक्स 4907 को थाना पंडरी क्षेत्र से चोरी किये है तथा चोरी के वाहन में फर्जी नंबर लगाकर शराब परिवहन कर रहे थे।

Senior Congress leader Priyanka Gandhi Vadra भाजपा का संकल्प पत्र तो दिखावा है असली घोषणा पत्र संविधान बदलो पत्र है : प्रियंका गांधी वाड्रा

कार्रवाई में निरीक्षक मुकेश शर्मा थाना प्रभारी विधानसभा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, प्र.आर. चन्द्र कुमार ध्रुव, आर. धनंजय गोस्वामी, संजय मरकाम, आशीष पाण्डेय, प्रकाश नारायण पात्रे, अमित घृतलहरे तथा थाना विधानसभा से सउनि. विष्णु वर्मा, केशरी साहू, आर. जीवन ध्रुर्वे एवं गणेश राम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU