Build श्रीलंका के कैबिनेट मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, सर्वदलीय सरकार का गठन होगा

Build

Build सर्वदलीय सरकार के गठन का रास्ता साफ

Build कोलंबो ! श्रीलंका के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया इससे सर्वदलीय सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है।

Build न्यायमंत्री विजयदासा राजपक्षें ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। चार अप्रैल के बाद यह दूसरा मौका है जब जब कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है।

Build संसद से नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन 15 जुलाई को संसद सत्र बुलाने के बाद शरु होंगे। यदि राष्ट्रपति बुधवार को तय घोषणा के अनुसार इस्तीफा दे देते हैं तो 19 जुलाई तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे और 20 जुलाई को मतदान होगा।

also read :festivals पर्वो की धरा मानी जाती है छत्तीसगढ़ की धरती : किसान नेता तिवारी

 

शनिवार का हुये घटनाक्रम के बाद यहां तेजी से हालात बदल रहे है। शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो के किले में चैथम स्ट्रीट पर पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ कर राष्ट्रपति भवन में प्रवेश किया और बाद में उस पर कब्जा कर लिया।
पुलिस ने आज सुबह भी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के पानी बौछारे छोड़ी और फायरिंग की लेकन प्रदर्शनकारियों पर इसका असर नहीं पड़ा और वे अवरोध हटाकर राष्ट्रपति भवन में घुस गये।

also read : https://jandhara24.com/news/106018/cg-news-the-condition-of-the-main-road-going-from-pratappur-to-banaras-is-poor/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU