(Breaking Woman India) जेमिमा की आंधी, भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को चटाई धूल

(Breaking Woman India)

(Breaking Woman India) जेमिमाह रोड्रिग्स का अर्द्धशतक, भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

 

जेमिमा की आंधी, टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को दी मात, रचा इतिहास

(Breaking Woman India) केप टाउन | टीम इंडिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच जीतकर शुरुआत की। केपटाउन में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। जेमिमा ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जेमिमा 53 रन बनाकर नाबाद रहीं।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

भारत ने जेमिमाह रोड्रिग्स (53 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतक और ऋचा घोष (31 नाबाद) की विस्फोटक पारी के दम पर महिला टी20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-बी मुकाबले में रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी।

(Breaking Woman India) पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया।

पाकिस्तान को इस चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने के लिये कप्तान बिस्माह मारूफ ने 55 गेंदों पर सात चौकों के साथ 68 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, जबकि आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ 43 रन का विस्फोटक योगदान दिया था।

(Delhi-Mumbai Expressway) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

(Breaking Woman India) यह भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन रोड्रिग्स और ऋचा की जोड़ी ने बिस्माह की मेहनत पर पानी फेर दिया।

(Breaking Woman India)
(Breaking Woman India) जेमिमा की आंधी, भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को चटाई धूल

रोड्रिग्स ने भारतीय पारी को स्थिरता देते हुए 38 गेंदों पर आठ चौकों के साथ 53 रन बनाये, जबकि ऋचा ने 20 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत के तीन विकेट 93 रन पर गिरने के बाद दोनों ने सिर्फ 33 गेंद पर 57 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचा दिया।

(Breaking Woman India) यह महिला टी20 विश्व कप के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी रनचेज़ है। यह इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी सफल रनचेज भी है।

भारत इस जीत के साथ ग्रुप-बी में पहले स्थान पर आ गया है, जबकि वेस्ट इंडीज को मात देकर इंग्लैंड पहले स्थान पर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU