Bollywood actress Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला को देख लोगों ने लगाए ऋषभ पंत के नारे, एक्ट्रेस ने कहा- ‘यह सब बंद करो वरना…
Bollywood actress Urvashi Rautela : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और उनके बीच जवाबी हमले का सिलसिला शुरू हो गया था

तभी से उर्वशी ऋषभ पंत को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। वहीं उर्वशी को देखकर लोग ऋषभ पंत के नाम से नारे लगाने लगे।
लोगों ने ऋषभ पति के नाम से लगाए नारे
Bollywood actress Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला ने बुधवार को मुंबई में गणेश महोत्सव के एक कार्यक्रम में शिरकत की, जहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे एक्ट्रेस काफी नाराज हो गईं.

Bollywood actress Urvashi Rautela : दरअसल, इस कार्यक्रम में जब उर्वशी पहुंचीं तो उनकी मुलाकात लोगों से बेहद खूबसूरत अंदाज में हुई। हालांकि लोग ऋषभ-ऋषभ को देखकर चिल्लाने लगे, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस शांत नजर आईं। और फिर बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
उर्वशी रौतेला ने कही ये बात
इस वीडियो के दौरान उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा, जिससे पता चलता है कि एक्ट्रेस इस घटना से काफी नाराज हैं. उन्होंने लिखा, “यह सब बंद करो, वरना…”

हालांकि उर्वशी रौतेला के इस कैप्शन से लगता है कि गणेश उत्सव के दौरान जो कुछ हुआ उससे वह काफी नाराज हैं और उन्होंने लोगों को इस बारे में चेतावनी दी है. गौरतलब है कि बीते दिन उन्हें ऋषभ पंत के नाम पर सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था।
इस वजह से हुए ट्रोल्स
उर्वशी रौतेला हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मैच देखने आई थीं और इस वजह से वह काफी चर्चा में भी रहीं। दरअसल, एक बार उन्होंने खुद बताया था कि उन्हें मैच देखना पसंद नहीं है,

लेकिन जब वह अचानक स्टेडियम में नजर आईं तो लोगों ने उन्हें ऋषभ पंत से जोड़कर ट्रोल करना शुरू कर दिया।