Black Spot National Highway कसडोल रिंग रोड सड़क पर लगाए गए ड्रम स्टॉपर , टायर और रेडियम लगी पट्टियां रुकेंगे हादसे… बचेगी जान !

Black Spot National Highway

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Black Spot National Highway दुर्घटना रोकने सुरक्षा के के लिए इंतजाम किया जाना अत्यंत आवश्यक 

 

 

Black Spot National Highway कसडोल  !  कसडोल नगर क्षेत्र के सड़क मार्गों में स्थित ब्लैक स्पॉट , नेशनल हाईवे व शहर के मुख्य चौक -चौराहों में दुर्घटना आदि की स्थिति को रोकने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किया जाना अत्यंत आवश्यक है ! समय के साथ-साथ यातायात का दबाव भी लगातार कसडोल नगर की सड़कों पर बढ़ रहा है !

Black Spot National Highway  अभी शिवरीनारायण का मेला चल रहा है और कुछ ही दिनों बाद जिले में गिरौदपुरी मेला आयोजित होने वाला है जिससे शामिल होने के लिए जिले के सभी पहुंच मार्गों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आना संभावित है! इन्हीं उपायों के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों , ब्लैक स्पॉट आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम एवं वाहन चालकों की सुविधा के लिए रेडियम पट्टी आदि की व्यवस्था कराई जा रही है !

रेडियम पट्टी , ड्रम स्टॉपर टायर आदि का प्रबंध किया गया है ! सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर देखा जा रहा है कि वाहन की गति सीमा बहुत अधिक होती है ! सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति को उत्पन्न होने से रोकने के लिए यह आवश्यक है कि वाहन की गति सीमा धीमी एवं नियंत्रित रहे !

 

Director Fund Accounts and Pension पेन्शनर कल्याण निधि नियम के तहत पेन्शनर्स को इलाज हेतु 6 लाख 80 हज़ार स्वीकृत

इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं इसी के अंतर्गत सड़क के चौक- चौराहों पर रेडियम युक्त पट्टिया , ड्रम स्टॉपर लगाये जा रहे हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU