बीजेपी की जीत पर उंगली काट कर चढ़ाई , शख्स ने मांगी थी मन्नत

छत्तीसगढ़ के दुर्गेश पांडे नाम का यह शख्स रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार को आगे देखकर डिप्रेशन में चला गया और उसने मंदिर में बीजेपी की जीत की मन्नत मांगी, फाइनल रिजल्ट आने के बाद मन्नत पूरी होने पर दुर्गेश ने मंदिर में अपनी उंगली काट ली और उसे प्रतिमा पर चढ़ा दिया. यह पूरा मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का हैं ।

मन्नत के लिए काटकर चढ़ा दी उंगली

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बीजेपी के एक समर्थक ने पार्टी की जीत की मन्नत मांगी और पूरी होने पर मंदिर में जाकर देवी मां को अपनी हाथ की उंगली चढ़ा दी. युवक की हालत ख़राब होने के बाद परिजन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया , जहां युवक को रेफर करके अंबिकापुर मेडिकल भेज दिया गया। फ़िलहाल अभी युवक की तबियत पहले से बेहतर है।

दुर्गेश बीजेपी को हारता देख डिप्रेशन में चले गए

दरअसल दुर्गेश पांडेय (30) साल डीपापाडी के रहने वाले हैं। 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे थे तो रुझानों में कांग्रेस की बढ़त और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर दुर्गेश पांडे डिप्रेशन में चले गए थे. इसके बाद तत्काल सावंत सरना के प्राचीन काली मंदिर पहुंचे और बीजेपी की जीत की मन्नत मांगी. शाम को जैसे ही बीजेपी की जीत की सूचना दुर्गेश को मिली, वह रात में ही मंदिर पहुंचे और अपनी बाएं हाथ की उंगली को आधा काटकर देवी मां के चरणों में चढ़ा दिया।

हालत सामान्य है दुर्गेश पांडेय

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके खून के बहाव को रोक दिया, हालांकि देर हो जाने की वजह से उसके कटे उंगली को डॉक्टर जोड़ नहीं पाए लेकिन अब उसकी हालत सामान्य हो गई है.

400 पार होता तो दोगुनी खुशी होती

वहीं चुनाव नतीजों को लेकर दुर्गेश पांडे ने कहा, शुरूआती रुझान में कांग्रेस की जीत देखकर मैं विचलित हो गया था, कांग्रेस समर्थक काफी उत्साहित थे. मैंने अपने गांव के काली मंदिर में जाकर मन्नत मांगी , देर शाम जब भारतीय जनता पार्टी जीत गई तो मैंने जाकर अपनी उंगली काटकर अर्पित कर दिया दिया. उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार तो बन गई पर अगर 400 पार हो जाता तो दोगुनी खुशी होती.

 

रायपुर में MIC की बड़ी बैठक आज। ई-बस खरीदी और स्मार्ट वाटर मीटर पर होगी चर्चा…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU