BJP Office Sakthi : भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनायी जनसंघ के संस्थापक डा.मुखर्जी की पुण्य तिथि

BJP Office Sakthi :

BJP Office Sakthi भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनायी जनसंघ के संस्थापक डा.मुखर्जी की पुण्य तिथि

BJP Office Sakthi सक्ती ! भारतीय जनसंघ के संस्थापक अमर शहीद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 70 वीं पुण्य तिथि भाजपा कार्यालय सक्ती में जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा की उपस्थिति में मनायी गयी। प्रारंभ में डॉक्टर मुखर्जी के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर अपनी भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात वक्ताओं ने डा. मुखर्जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके महान कार्यों का उल्लेख किया।

जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने कहा कि अत्यंत ही विद्वान और देशभक्त डा. मुखर्जी को गांधी जी के कहने पर नेहरू ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री के रूप में अपने मंत्री मंडल में शामिल किया था। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में भिलाई स्पात कारखाने की नींव डा. मुखर्जी ने ही रखी थी। उन्होंने कहा कि उनके ही सिद्धांतों पर चलते हुए पार्टी निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कश्मीर के मामले में उनके बलिदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश पर इस तरह जान लुटाने वाले बिरले ही होते हैं।

पूर्व विधायक डा. खिलावन साहू ने प्रसिद्ध विद्वान आशुतोष मुखर्जी के सुपुत्र डा. मुखर्जी की विद्वता का उल्लेख करते हुए कहा कि सिर्फ 33 वर्ष की उम्र में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बन गए थे। उन्होंने कहा कि सन् 51 में डा. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की तथा 1953 में कश्मीर से संबंधित आंदोलन के दौरान उन्हें जेल में डाल दिया गया। जेल में उनकी हत्या कर दी गयी। तात्कालिक प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इसकी जांच कराने से भी इंकार कर दिया।

Kusmunda Railway Station : डेढ़ वर्ष के बाद शुरू हुई रायपुर गेवरा मेमू लोकल

जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया ने डा. मुखर्जी की विचारधारा, सिद्धांतों और उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करने के दौरान कहा कि जनसंघ को सन् 52 के पहले आम चुनाव में 3 सीटें ही मिलीं जो कि 2019 में बढ़कर 303 हो गयीं। पार्टी की विचारधारा के प्रति कार्यकर्ताओं और उसके नेतृत्व की गहरी निष्ठा से ही ऐसा संभव हुआ है। उन्होंने धारा 370 की समाप्ति और राम मंदिर के निर्माण को बड़ा काम बताया और इस बात पर खुशी ब्यक्त की की पार्टी अब समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता रामावतार अग्रवाल ने कहा कि उस समय अपने ही देश के हिस्से कश्मीर में जाने हेतु पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती थी। डॉक्टर मुखर्जी इसके खिलाफ थे उन्होंने इस सिस्टम को तोड़ा यद्यपि इसके लिए उनको अपने प्राण न्यौछावर करने पड़े। जिला उपाध्यक्ष संजय रामचंद्र, मंत्री भुवन भास्कर यादव ने भी कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया के नेतृत्व में बाराद्वार के समीपस्थ ग्राम डेरागढ़ से लगभग 25 युवाओं संतोष बरेठ, दीपेश श्रीवास, श्रीराम केंवट, मयाराम यादव, रामलाल बरेठ, पंचराम यादव, हीरासिंह कंवर, नितेश बरेठ, परदेशी यादव, रथराम केंवट, संतोष यादव, रामजी बरेठ, पालेश्वर दास महंत, अमृत यादव, संजय सूर्यवंशी, हरीराम केंवट, रामेश्वर यादव, विनोद कुमार सिदार, सुरेश राम राठौर (सिंगनसरा) ने जिला अध्यक्ष के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी नव प्रवेशी भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पहार और केसरिया अंग वस्त्र से जिलाध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री गगन जयपुरिया ने किया। आभार प्रदर्शन महामंत्री टिकेश्वर गबेल ने किया।
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव, दीपक गुप्ता, मिडिया प्रभारी धनंजय नामदेव, विस्तारक अतुल शर्मा, मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, सक्ती नगर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, आई टी सेल के अरुण शर्मा, दीपक ठाकुर, गेंदराम मनहर, अंजनी जिंदल, गोविंद देवांगन, बहोरन साहू, राजेन्द्र राठौर, सुरेश राठोर आदि शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU