BJP District President भाजपा अध्यक्ष के बड़े भाई दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन 

BJP District President

BJP District President भाजपा अध्यक्ष के बड़े भाई दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन 

 

BJP District President सक्ती । भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के बड़े भाई का निधन हो गया था जिसका दशगात्र कार्यक्रम आज गृह ग्राम नगझर में रखा गया था ! जहां जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन नगझर पहुंच कर स्वर्गीय रामकिशन चंद्रा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए चंद्रा परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को इस निधन से गहरा दुख पहुंचा है, ईश्वर से हम सभी प्रार्थना करते हैं स्वर्गीय रामकिशन चंद्रा जी के आत्मा को शांति प्रदान करते हुए ईश्वर अपने चरणों में स्थान प्रदान करें !

 

Perfect makeup look : चेहरे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ब्लश की जगह लिपस्टिक का इस्तेमाल करना

 

BJP District President  23 मई को जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के अनुज भ्राता रामकिशन चंद्रा का दशकर्म कार्यक्रम ग्राम नगझर में उनके निवास पर रखा गया जहां जिले भर से भाजपा के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया श्रद्धांजलि देने वालों में जिला काग्रेंस कमेटी कोषा अध्यक्ष नरेश गेवाडीन पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष कन्हैया गोयल भवानी तिवारी दीपक गुप्ता चेतन साहू धनंजय नामदेव पार्षद पीटुं यादव चौलेश्वर चंद्राकर सहित कांग्रेस एवं भाजपा के जनप्रतिनीधी कार्यकर्ता ने श्रद्धांजलि दी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU