BJP District Minister भाजपा जिला मंत्री और सरपंच पति की सडक़ हादसे में मौत

BJP District Minister

BJP District Minister भाजपा जिला मंत्री और सरपंच पति को कार ने रौंदा

BJP District Minister गुना। भाजपा जिला मंत्री और सरपंच पति की सडक़ हादसे में मौत हो गई। सरपंच संघ के अध्यक्ष घायल हैं। घटना मंगलवार देर रात की है। घटना के बाद कार सवार आरोपी गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोडक़र माफी मांगने लगे। इनमें एक नोएडा, दूसरा हैदराबाद का है। दोनों गुना में पायलट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

भाजपा नेता आनंद रघुवंशी (मगराना) और मोहनपुर की सरपंच के पति कमलेश यादव न्यू सिटी कॉलोनी के बाहर मेन रोड पर स्कूटी खड़ी कर बात कर रहे थे। सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज धाकड़ उनसे मिलने के लिए पैदल आ रहे थे। इतने में अंबेडकर चौराहे की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को चपेट में ले लिया।

घटना में कमलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। भोपाल ले जाते समय आनंद ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मनोज को इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना से नाराज परिजन और समर्थकों ने बुधवार सुबह नानाखेड़ी मंडी रोड पर न्यू सिटी कॉलोनी के सामने चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिवाइडर बनाने और रास्ते में लगी डीपी हटाने के आश्वासन पर लोगों ने आधे घंटे में जाम खोल दिया। गुना सीएसपी ज्योति उमठ ने बताया, जिस कार से एक्सीडेंट हुआ, उसे जब्त किया है। कार सवार 2 युवकों को हिरासत में लिया गया है।

बताया जा रहा है कार ड्राइवर और उसका साथी नशे में थे। सौरभ यादव नोएडा तो आभास सांडिल्य हैदराबाद का रहने वाला है। दोनों यहां शा शिब अकादमी में पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रात में ही अस्पताल पहुंचे। बुधवार को उनके गुना और बमोरी में कई कार्यक्रम थे, इसलिए वे मंगलवार देर रात ही गुना पहुंचे थे। उन्होंने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

भाजपा नेता आनंद रघुवंशी शहर की अन्नपूर्णा कॉलोनी में रहते थे। परिवार में मां, पत्नी और 15 साल की बेटी, 13 साल का बेटा है। दोनों बच्चे शहर के प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। आनंद पेशे से किसान थे। उनका दूध का कारोबार भी है।

 

Calcutta High Court कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपी

वहीं, कमलेश यादव मोहनपुर के सरपंच रहे हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी सरपंच हैं। उनके पिता मंडी सचिव के पद से रिटायर हुए हैं। उनके दो बेटे हैं। दो भाई हैं। संयुक्त परिवार में रहते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU