BJP राजा धर्मेंद्र सिंह ने भाजपा के संकल्प पत्र को विकसित भारत के निर्माण का संकल्प पत्र बताया

BJP

BJP मोदी है तो मुमकिन है

 

BJP  सक्ती !   भाजपा के कद्दावर नेता राजा धर्मेंद्र सिंह ने भाजपा के संकल्प पत्र के विकसित भारत के निर्माण का संकल्प पत्र बताया. उन्होंने कहा कि एक आत्मनिर्भर भारत, एक सशक्त भारत एक समृद्ध भारत का ये संकल्प पत्र है. संकल्प पत्र सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास वाला संकल्प पत्र है।आगे राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता व नारीशक्ति) को लेकर आगे बढ़ रही है और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है।

प्रदेश में महतारी वंदन योजना माता और बहनों के सशक्तिकरण के लिए महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार ने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए हैं. ऐसे परिवारों के लिए तीन करोड़ और घर बनाएंगे.– ‘मुद्रा’ योजना के तहत कर्ज की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का फैसला किया है.–

Chennai Super Kings रोहित का शतक बेकार, चेन्नई सुपर किंग्स ने मुम्बई इंडियंस को 20 रनों से हराया

घरों में किफायती पाइप गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए तेज गति से काम करेंगे.– 70 वर्ष की आयु से अधिक के सभी वरिष्ठ नागरिकों को ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत लाने का संकल्प लिया है.– आयुष्मान भारत से पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा.– अगले पांच साल तक मुफ्त राशन की सुविधा जारी रहेगी.– प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बिजली का बिल जीरो करना प्रमुखता रहेगा.– पिछले 10 वर्ष नारी सम्मान, नये अवसरों को समर्पित रहे. अगले पांच साल नारी शक्ति की नई भागीदारी के होंगे.– नारी तू नारायणी योजना के तहत 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई जाएंगी।महिला स्वयं सहायता समूह को सर्विस सेक्टर से जोड़कर नए अवसर दिए जाएंगे.– महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय बनाए जाएंगे.– महिलाओं के लिए नारी वंदन अधिनियम को लागू किया जाएगा। मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU