Bilaspur-Raipur Politics पार्टी नेताओं पर उपेक्षा व टिकट नहीं दिए जाने से नाराज , कांग्रेस नेता का आमरण अनशन खत्म

Bilaspur-Raipur Politics

Bilaspur-Raipur Politics पार्टी नेताओं पर उपेक्षा व टिकट नहीं दिए जाने से नाराज , कांग्रेस नेता का आमरण अनशन खत्म

Bilaspur-Raipur Politics बिलासपुर-रायपुर । पार्टी में कर्मठता से काम करने तथा संगठन के निर्देशों व जिम्मेदारियों को बखूबी पालन करने के बाद भी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पिछले तीन दिनों से टिकट नहीं मिलने की नाराजगी के साथ आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक का यह अनशन ख़त्म हो गया हैं।

बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रमुख विजय केसरवानी ने उन्हें जूस पिलाया और फिर उनका अनशन ख़त्म हुआ। जगदीश कौशिक पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे थे। इस दौरान उन्हें काफी मनाने की कोशिश हुई थी, लेकिन वह नहीं मान रहे थे। बताया जा रहा हैं कि नाराज नेता जगदीश कौशिक को मनाने पहुंचे नेताओं ने उनकी मांग से आलाकमान को अवगत कराने की बात कही हैं।

Rajnandgaon Crime News कुल्हाड़ी से वार कर बेटे ने की पिता की नृशंस हत्या

Bilaspur-Raipur Politics  साथ ही उम्मीदवारी पर विचार करने की बात कही हैं। उन्हें नामांकन से पहले मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिला हैं। ऐसे में क्या अब देवेंद्र यादव के उम्मीदवारी पर किसी तरह का खतरा हैं? और क्या पार्टी इस पर पुनर्विचार करेगी? ऐसा इसलिए भी क्योंकि क्षेत्र में इन दिनों बाहरी-स्थानीय का मुद्दा हावी हैं। खुद भाजपा भी इसे मुद्दा बनाकर प्रचार कर रही हैं। ऐसे देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस पर किस तरह का निर्णय लेती हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU