Bike Thief and Police Dhamtari : शौक पूरा करने बाइक की चोरी किया करता था आरोपी रामस्वरूप नेताम

Bike Thief and Police Dhamtari :

Bike Thief and Police Dhamtari  शौक पूरा करने बाइक की चोरी किया करता था आरोपी रामस्वरूप नेताम

Bike Thief and Police Dhamtari  धमतरी। गुरूवार को एक बाइक चोर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग शहरों में बाइक चोरी करने वाले आरोपी को चोरी की 12 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कोतवाली और साइबर की टीम ने की है। पकड़े गए आरोपी का नाम रामस्वरूप नेताम कांकेर का रहने वाला बताया जा रहा है।

Bike Thief and Police Dhamtari  क्या है पूरा मामला

पुलिस से हुई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने शौक पूरा करने एवं कर्ज चुकाने वह बाइक को चोरी किया करता था। आरोपी के कब्जे से सरहदी जिलों से चोरी की गई 12 बाइक जब्त की गई है, जिसकी जुमला कीमत साढे सात लाख रुपए आंकी गई है। जिले में हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने वाहन चोरी पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए थे।

 

Bike Thief and Police Dhamtari  कैसे आरोपी तक पहुंची पुलिस

 

Dantewada Breaking चुनावी मन्नत पूरी होने पर घुटने के बल चलकर दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे कांग्रेस नेता ने चढाई 11 बकरों की बलि

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नेहा पवार एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुरूद केके वाजपेयी के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम आरोपी की पतासाजी कर रही थी। पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 35-36 वर्ष का युवक बठेना अस्पताल के सामने बाइक बेचने के लिए लोगों को दिखा रहा है तथा कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है।

 

जब सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही के लिए मौके पर संयुक्त रूप से पुलिस टीम पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी रामस्वरूप नेताम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, तो आरोपी ने अपने गुनाह का इकबाल कर लिया। उसे सक्षम न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है। मामले की तहकीकात जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU