Bihar Big News नेशनल हाइवे पर चलती स्कॉर्पियो में आग, बाल बाल बचे सभी कार सवार

Bihar Big News

Bihar Big News नेशनल हाइवे पर चलती स्कॉर्पियो में आग, बाल बाल बचे सभी कार सवार

 

Bihar Big News  बिहार। नेशनल हाइवे पर चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई कार में सभी सवार बाल बाल बच गए है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकि न तब तक बहुत देरी हो चुकी थी। स्कॉर्पियो पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गई है। यह घटना बिहार का है सकरी से दरभंगा की तरफ आ स्कॉर्पियो में मुरिया के पास NH-57 पर आग लग गई थी।

Bihar Big News दरभंगा के मुरिया अदलपुर के बीच नेशनल हाइवे पर चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार सभी लोग बाहर निकल गए। घटना में गाड़ी पूरी तरह से जल गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

 

Gauravpath construction गौरवपथ निर्माण में लापरवाही के खिलाफ एसडीएम व सीएमओ को दिया गया ज्ञापन

Bihar Big News बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सकरी से दरभंगा की तरफ आ रही थी उसी दौरान मुरिया के पास NH-57 पर स्कॉर्पियो में आग लग गई थी। गाड़ी किसकी थी और इस पर कौन सवार था अबतक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि अब तक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद जांच की जाएगी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU