Bihar Big Breaking ट्रक और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर में चालक समेत नौ लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल

Bihar Big Breaking

Bihar Big Breaking ट्रक और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर में चालक समेत नौ लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल

Bihar Big Breaking लखीसराय !   बिहार के लखीसराय जिले में रामगढ़ चौक आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र के बिहरौरा गांव में लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात डेढ़ बजे एक ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में ऑटो चालक समेत नौ युवक की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 21 फरवरी को रात्रि करीब 01:30 बजे रामगढ़ चौक ओपी स्थित बिहरौरा के समीप लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक की ऑटोरिक्शा से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार कुल चौदह लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

Bihar Big Breaking सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑटो चालक मनोज कुमार (28) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह लखीसराय के रहने वाले थे। चिकित्सकों ने शेष पांच घायलों को आरंभिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान रोहित कुमार (24), विनय कुमार (24), रामू कुमार (23), दीवाना कुमार (23), अनुज कुमार (22), किशन कुमार (21), राजवीर कुमार (21) और मोनू कुमार (18) के रूप में की गई है। ये आठ लोग मुंगेर जिले में जमालपुर थाना क्षेत्र के जांघेरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

Binaka Geet Mala नहीं रहे आवाज की दुनिया के जादूगर अमीन सयानी

साथ ही घायलों में साहिल कुमार (17), सावन कुमार (18), सागर कुमार (18), संजीत कुमार (22) और ऋतिक कुमार (24) शामिल है। ये सभी लोग लखीसराय से कैटरिंग का काम करके वापस मुंगेर लौट रहे थे। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU