(Bhopal news today) कुख्यात बदमाश अरशद बब्बा के घर पर चला प्रशासन का हथौड़ा

(Bhopal news today)

(Bhopal news today) रंगदारी नहीं देने पर दो व्यापारियों पर धारदार हथियार से हमला

(Bhopal news today) भोपाल । बदमाश अरशद वब्बा के टीला जमालपुरा में स्थित घर पर प्रशासन का हथौड़ा चला। अरशद शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ 32 संगीन अपराध हैं। हालही में वह जिला बदर उल्लंघन के मामले में जेल से रिहा हुआ था। इसके बाद काजीकैंप, वाफना कॉलोनी में रंगदारी नहीं देने पर दो व्यापारियों पर उसने अपने गैंग के छह साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक व्यापारी की उंगली कट गईं।

(Bhopal news today) शिकायत मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और रविवार दोपहर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका घर तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार विवेक व्यास, नगर निगम अतिक्रमण सहायक अधिकारी नासिर खान सहित भारी पुलिस बल मौजूद है।

अरशद बब्बा ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर राजधानी के काजी कैंप इलाके में आधी रात चाय की दुकान पर जाकर कट्टा, चाकू लहराते हुए रंगदारी मांगी। मैनेजर ने मना किया तो दुकान में तोडफ़ोड़ कर चले गए। मामले की शिकायत करने के बाद शनिवार सुबह छह बजे जब मालिक दुकान पर पहुंचा तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर हाथ की अंगुली काट दी थी।

(Bhopal news today) हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय शादाब पुत्र शम्मू खान इंद्रा सहायता नगर, टीलाजमालपुरा में रहता है। उसने शनिवार सुबह थाने पहुंचकर शिकायत कराई थी। उसमें बताया कि टीला जमालपुरा निवासी वसीम खान की काजी कैंप में चाय-नाश्ते की दुकान है। वह दुकान के काउंटर बैठता है। शुक्रवार-शनिवार की रात करीब पौने दो बजे के आसपास वह दुकान पर बैठा था।

तभी कुख्यात बदमाश अरशद उर्फ बब्बा, अनस उर्फ दाना अपने छह अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और चाय पी। चाय पीने के बाद वे लोग धमकाते हुए कहने लगे कि इलाके में दुकान चलानी है तो पांच सौ रुपए प्रतिदिन या फिर पांच हजार महीना देना होगा। वे लोग कट्टा, चाकू लहरा रहे थे।

 

(Bhopal news today) शादाब ने उनसे कहा कि दुकान वसीम खान की है और वह सिर्फ काउंटर संभालता है। इस पर गुस्साए बदमाशों ने दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। घटना से भयभीत होकर शादाब दुकान बंद कर घर चला गया। शनिवार सुबह करीब छह बजे दुकान मालिक वसीम दुकान पर पहुंचे, तो बदमाश फिर दुकान में घुस गए और अड़ीबाजी करने लगे।

वसीम ने उनका विरोध किया तो अरशद उर्फ बब्बा के साथी अनस ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार हाथ से रोकने के कारण वसीम के हाथ की अंगुली कटकर अलग हो गई। वे लोग वसीम को धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने अड़ीबाजी, तोडफ़ोड़ करने और हत्या के प्रयास के दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। इसके अलावा आरोपी अरशद बब्बा ने निशातपुरा एवं गौतम नगर इलाके में भी आतंक मचाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU