Bhopal latest news मध्यप्रदेश की पहचान सुनियोजित अपराध : अपराधी खुलेआम चटा रहे हैं कानून को धूल , लेकिन सरकार खामोश

Bhopal latest news

Bhopal latest news सुनियोजित अपराध मध्यप्रदेश की पहचान बन रहे : पटवारी

 

Bhopal latest news भोपाल !   सोशल मीडिया पर एक युवक की अमानवीय तरीके से पिटाई का वीडियो वायरल होने के संदर्भ में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज आरोप लगाया कि सुनियोजित अपराध राज्य की पहचान बनते जा रहे हैं और राज्य में आदिवासी लगातार निशाने पर बने हुए हैं।


सोशल मीडिया पर आज सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक की लगातार अमानवीय तरीके से पिटाई करते दिख रहे हैं। ये वीडियो राज्य के बैतूल जिले का बताया जा रहा है।


Bhopal latest news  पटवारी ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ”बैतूल में फिर आदिवासी युवक की पिटाई! पूरे कपड़े उतारकर पहले तो छत से उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट-डंडों से जमकर पीटा!”


उन्होंने कहा कि जंगलराज से आगे निकलने की जंग लड़ते ‘अपराधी’ खुलेआम कानून को धूल चटा रहे हैं, लेकिन सरकार खामोश हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासी ही निशाने पर क्यों है? क्या भारतीय जनता पार्टी ने वंचित वर्ग की प्रताड़ना का ठेका ले लिया है।

Sakti SP Ankita Sharma सक्ती  पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा की अभिनव पहल


Bhopal latest news  पटवारी ने आराेप लगाया कि सुनियोजित अपराध मध्यप्रदेश की पहचान बनते जा रहे हैं और इन्हें नियंत्रित करने में सरकार असफल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU