Bhopal Breaking : टॉपर बच्चों के लिए शिवराज सरकार द्वारा उपहारों की बौछार, पढ़िए पूरी खबर

Bhopal Breaking :

Bhopal Breaking अब सभी टॉपर बच्चों को स्कूटी, सीबीएसई टॉपर बच्चों को भी मिलेगा लैपटॉप : शिवराज

 

Bhopal Breaking भोपाल !  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) टॉपर बच्चों को भी अगले साल से लैपटॉप दिया जाएगा और सभी टॉपर बच्चों को स्कूटी दी जाएगी।


श्री चौहान यहां आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार भी उपस्थित थे। समाराेह के दौरान श्री चौहान ने प्रदेश के 78 हजार 641 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि उनके खातों में अंतरण की।


समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री बने तो मध्यप्रदेश में केवल पांच मेडिकल कॉलेज थे। अब मेडिकल कॉलेज की संख्या 25 कर दी गई है ताकि बच्चों को डॉक्टर बनने का मौका मिल सके।


उन्होंने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले दूसरे गांव में 8वीं के बाद बेटियां पढ़ने नहीं जाती थीं, क्योंकि दूसरे गांव जाना हो तो मम्मी-पापा पैदल नहीं जाने देते थे, इसलिए मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने फैसला किया कि दूसरे गांव अगर बेटियां पढ़ने जाएंगी तो उन्हें साइकिल दी जाएगी।
इसी क्रम में उन्होंने घोषणा की कि अगले साल से सभी टॉपर बच्चों को स्कूटी दी जाएगी। लैपटॉप देने वाली योजना एमपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड में भी लागू होगी।

Reckless bike ride  : इस सड़क पर जरा संभल कर…खतरे में जान स्कूली बच्चों की


मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी वे तीन लाख बच्चों की फीस भरवा रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने फीस और लैपटॉप देना बंद कर बच्चों का भविष्य अंधकारमय बनाने का पाप किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU