Bhopal Breaking : प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की अगवानी

Bhopal Breaking :

Bhopal Breaking प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचे, छह घंटे से अधिक समय रहेंगे

Bhopal Breaking भोपाल !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से आज भोपाल पहुंचे, जहां स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की।

श्री मोदी का विशेष विमान लगभग साढ़े नौ बजे स्टेट हैंगर पहुंचा। सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच श्री मोदी की अगवानी श्री चौहान और कुछ चुनिंदा गणमान्य लोगों ने की। अगवानी के बाद श्री मोदी सेना के तीन विशेष हेलीकॉप्टर के काफिले के साथ लाल परेड मैदान पर पहुंचे।

Bhopal Breaking प्रधानमंत्री  मोदी इसके तुरंत बाद सड़क मार्ग से कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर रवाना हुए, जो लाल परेड मैदान से कुछ ही दूरी पर स्थित है। श्री मोदी की कंवेंशन सेंटर में सेना के शीर्ष अधिकारियों ने अगवानी की। प्रधानमंत्री श्री मोदी कंवेंशन सेंटर में सेना के शीर्ष अधिकारियों से जुड़ी तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक को आज अंतिम दिन संबोधित करेंगे। इस बैठक की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे मीडिया से दूर रखा जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तीन दिनों से भोपाल में हैं। इसके अलावा देश की सेना के शीर्षस्थ अधिकारी भी भोपाल में मौजूद हैं।

Bhopal Breaking प्रधानमंत्री मोदी सेना से संबंधित इस आयोजन में शामिल होने के बाद दोपहर में लगभग तीन बजे के बाद रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगे। वे भोपाल (रानी कमलापति स्टेशन) और हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस आयाेजन में शामिल होने के बाद श्री मोदी वापस स्टेट हैंगर पहुंचेंगे और विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Bhopal Breaking प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर भोपाल में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश के माध्यम से श्री मोदी का राज्य की जनता की ओर से विशेष रूप से स्वागत और अभिनंदन किया है। श्री चौहान ने वंदे भारत ट्रेन के रूप में राज्य को मिल रही सौगात पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU