Bhopal Big News : बाल कल्याण परिषद के कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट

Bhopal Big News :  परिषद 40 साल से कर रहा था प्रशिक्षण कार्यक्रम

केंद्र सरकार से कार्यक्रम को नहीं मिली मंजूरी

 

Bhopal Big News :  भोपाल। मप्र में अशासकीय संस्थाओं के माध्यम से 16 आंगनवाड़ी और 2 मध्यस्तरीय प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इन का संचालन मप्र बाल कल्याण परिषद द्वारा किया जाता रहा है। लेकिन परिषद के कर्मचारियों को अप्रैल 2020 के बाद से वेतन नहीं मिल रहा है। दरअसल प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा फरवरी से जुलाई 2018 तक का प्रशासनिक व्यय तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 का 20% अनुदान का भुगतान नहीं किया गया।

Bhopal Breaking : PM मोदी पहुंचे मध्यप्रदेश, बीना को करोड़ों की देंगे सौगात

Bhopal Big News :  इसके साथ ही साल 2020 से लेकर अभी तक भवन के किराए की मांग की जा रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं जा रहा है। केंद्रीय महिला बाल विकास विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2020 के बाद से प्रशिक्षण कार्यक्रम की मंजरी नहीं देने के कारण से इन प्रशिक्षण केदो में काम कर रहे प्रशासनिक अमले के सामने अपनी आजीविका को लेकर संकट खड़ा हो गया है परिषद में करीब 90% महिलाएं काम करती हैं जो विधवा व तलाकशुदा हैं। इसको लेकर यह महिलाएं केंद्र और राज्य सरकार के तमाम अधिकारियों के सामने अपनी गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU