Bhilai latest news अलविदा जुमा में जुटे हजारों नमाजी, दुआओं में उठे हाथ

Bhilai latest news

Bhilai latest news आखिरी शुक्रवार पर आबाद रहीं मस्जिदें, नमाज के बाद की खूब खरीदारी

 

Bhilai latest news भिलाई । शुक्रवार की दोपहर माहे रमजान का आखिरी जुमा होने की वजह से अलविदा जुमा पढ़ने के लिए हजारों की तादाद में रोजेदार-नमाजी शहर की तमाम मस्जिदों में पहुंचे। पवित्र रमजान माह होने की वजह से मस्जिदों में नमाजी उमड़ पड़े। इस वजह से तमाम इंतजामों के बावजूद मस्जिद और बाहर के हिस्से में तिल भर के लिए भी जगह नहीं बची। अलविदा जुमा पर रोजे की हालत में नमाजियों ने खूब दुआएं की और अपने तमाम गुनाहों के लिए गिड़गिड़ा कर माफी मांगी।

Bhilai latest news अलविदा जुमा पर भरी दोपहरी में नमाज के वक्त हजारों की तादाद में नमाजी इकट्ठा हुए। इस दौरान खूब दुआएं की गई रोजेदारों ने अपने गुनाहों से माफी मांगी और अपने रोजों की कुबूलियत के लिए दुआएं की। वहीं मुल्क में अमन व सलामती के लिए भी दुआओं में हाथ उठे। इमाम सहित तमाम नमाजियों ने दुआओं के लिए हाथ उठा कर गिड़गिड़ाते हुए बारगाह-ए-इलाही में दुआएं मांगीं।

ईद उल फितर अब करीब होने की वजह से मस्जिदों के सामने खास तौर पर सेवई व मेवों की दुकान में जुमा तुल विदा के दिन भारी भीड़ नजर आई। लोग सेवई और मेवा खरीदने यहां पहुंचते रहे। वही फलों की दुकानें भी मस्जिदों के सामने सजी रही।

 

आज शब-ए-कद्र, रात भर जाग कर करेंगे इबादत

 

Bhilai latest news जुमा-तुल-विदा के बाद अब 6 अप्रैल को रहमत भरी रात यानि शब-ए-कद्र है। जिसमें तमाम मस्जिदों और घरों में लोग रात भर जाग कर इबादत करेंगे और खैरो-बरकत के लिए दुआओं के साथ अपने गुनाहों के लिए माफी मांगेंगे। शब-ए-कद्र को देखते हुए शहर की मस्जिदों में खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

Moving towards a brighter future वर्तमान का आनंद लेना है, तो भविष्य का भय त्याग दीजिए!

शहर की तमाम मस्जिदों में शब-ए-कद्र को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं।सभी मस्जिदों में विशेष नमाज (तरावीह) के बाद इमाम, मुअज्जिन और मोतकिफ सहित दीगर लोगों का इस्तकबाल किया जाएगा। शहर की मस्जिदों में नमाजियों के रात भर जाग कर इबादत करने और सेहरी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। जामा मस्जिद सेक्टर-6 में 6 अप्रैल की रात नमाजे ईशा के लिए अजान रात 9 बजे होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU