Bhilai-Durg in the annual sports fair Udaan : नि:शक्त बच्चों ने लगाई दौड़, कैनवास पर भरे सपनों के रंग 

Bhilai-Durg in the annual sports fair Udaan :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai-Durg in the annual sports fair Udaan : वार्षिक खेल मेला ‘उड़ान’ का आयोजन किया जीई फाउंडेशन ने, अतिथियों ने प्रोत्साहित किया नि:शक्त बच्चों को

 

 

Bhilai-Durg in the annual sports fair Udaan : भिलाई। सामाजिक संगठन गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से रविवार को आयोजित वार्षिक खेल मेला ‘उड़ान’ में भिलाई-दुर्ग सहित अंचल के विभिन्न जिलों के 13 स्कूलों के 400 से ज्यादा बच्चों ने खूब दौड़ लगाई और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। वहीं अपनी सृजनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए बच्चों ने कैनवास पर अपनी कल्पना को रंग भर कर अतिथियों से खूब शाबाशी बटोरी।

Bhilai-Durg in the annual sports fair Udaan :  भिलाई निवास के सामने स्थित मैदान में सुबह से शुरू हुए आयोजन में इन नि:शक्त बच्चों द्वारा निर्मित विभिन्न हस्तशिल्प के स्टॉल भी लगे थे। जहां सुबह से शाम तक पहुंचे तमाम अतिथियों ने खूब खरीददारी की और इन बच्चों की हौसला अफजाई की।

सुबह की बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर किया। अपने संबोधन में दासगुप्ता ने कहा कि इन विशेष बच्चों को दया की जरूरत नहीं है बल्कि इन्हें जीवन सिर्फ प्रोत्साहन चाहिए। अगर इन बच्चों को लगातार प्रोत्साहन मिले तो ये सामान्य बच्चों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

 

Bhilai-Durg in the annual sports fair Udaan :  विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंची केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की डीआईजी प्रतिभा अग्रवाल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इन बच्चों को प्रोत्साहित करने का अवसर मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि दुर्ग जिले के एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि जीई फाउंडेशन जैसे मंच इन विशेष बच्चों की प्रतिभा को नया आकाश दे सकते हैं।

इस आयोजन में मुख्य रूप से मुस्कान, प्रगति,नवजीवन, नयनदीप, मानवता, ब्राइट स्नेह संपदा, प्रेरणा दिव्य ज्योति, सार्थक कदम, अभिनव कौशल रिहैबिलिटेशन सेंटर सृजन फाउंडेशन और प्रयास भिलाई से, अभिलाषा राजनादगांव, धमतरी से सार्थक कदम, आकांक्षा रायपुर और समग्र शिक्षा अभियान दुर्ग से 400 से ज्यादा नि:शक्त बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दी।

 

खेल प्रतियोगिताओं के अलावा इस बार आयोजन में इन बच्चों के लिए ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें सभी नि:शक्त बच्चों ने अपनी कल्पना को कैनवास पर नए रंग दिए। जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने कहा कि इन बच्चों की सभी पेंटिंग की प्रदर्शनी जल्द ही नेहरू आर्ट गैलेरी में लगाई जाएगी और वहां इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

Bhilai-Durg in the annual sports fair Udaan :  आयोजन में दिन कई विशिष्ट अतिथि पहुंचे और इन बच्चों को प्रोत्साहित किया। इनमें डीआईजी एससएबी थामस चाको, ईडी माइंस रावघाट समीर स्वरूप, ईडी पीएंडए पवन कुमार, सीजीएम रिफ्रैक्ट्री सुधीर कुमार, बीएसपी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. रविंद्रनाथ एम. सेफी चेयरमैन नरेंद्र बंछोर, महासचिव ओए परविंदर सिंह, सेंट थॉमस आश्रम के रेव्ह फादर रमबान, हीरा ग्रुप के डायरेक्टर विनोद पिल्लई, जीएम एसआरएम तनमय सेन, जीएम एसएमएस-3 यतेंद्र कुमार, जीएम आरईडी प्रशांत साहा और युवा नेता मनीष पांडेय व श्रीमती विनिता पांडेय ने सभी बच्चों से मुलाकात की और उनके बनाए हस्तशिल्प के सामान को खरीदा। इसके पहले स्वागत भाषण जीई फाउंडेशन की अनुपमा मेश्राम ने दिया।

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को गुलदस्ता भेट कर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने दी बधाई

 

आयोजन को सफल बनाने में जीई फाउंडेशन से सुभागा सुरेश, मृदुला शुक्ला, डॉक्टर ज्योति पिल्लई, अनुपमा मेश्राम, प्रकाश देशमुख, स्वाति पंडवार, योगिता साहू ,लवीना देवांगन, मोनिका सिंह, डॉक्टर जयश्री नागरे, प्रतिभा पटेल, संजय मिश्रा,के. वी. विनोद, जावेद खान, मनीष टावरी, उमेश पटेल, श्रेयांश एस कुमार, आदर्श नायर और विष्णु आनंद सहित सभी सदस्यों का योगदान रहा। समूचे कार्यक्रम का संचालन सत्यवान नायक ने और आभार प्रदर्शन स्वाति बारिक ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU