Bhilai Crime News दामाद ने ससुर को मार दी गोली : पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या थी वजह…

Bhilai Crime News

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Crime News पति-पत्नी विवाद : दामाद द्वारा ससुर पर पिस्टल से फायर कर प्राणघातक हमला, सुपेला पुलिस ने की आर्म्स एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही

Bhilai Crime News भिलाई ... पति-पत्नी की विवाद पर दामाद ने ससुर पर पिस्टल से फायर कर प्राणघातक हमला करने वाला को सुपेला पुलिस गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 307, 34 भादवि.25-27 आर्म्स एक्ट पास से 01 नग पिस्टल, 03 नग खाली खोखा बरामद कर उसके विरुद्ध विरुद्ध 307, 34 भादवि 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है l

Bhilai Crime News  आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 25 अप्रैल के शाम 07 बजे करीबन सूचना मिली कि शासकीयअस्पताल सुपेला में एक व्यक्ति को उपचार के लिए लाये है जिनके चेहरे पर गोली मारकर चोट पहुंचाया है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल शासकीय अस्पताल सुपेला पहुंची जहां ज्ञात हुआ कि मुर्तजरर ओमप्रकाश को स्पर्श अस्पताल सुपेला रिफर किया गया है।

 

Bhilai Crime News  तत्पश्चात अस्पताल पहुंचकर मुर्तजरर का मरणासन्न कथन लिया गया जो बताये कि मुर्तजरर दामाद चन्द्रभूषण सिंह शराब पीने का आदि है। जो अपनी पत्नि से आये दिन लड़ाई झगड़ा करता है। मुर्तजरर की बेटी घर आयी थी जिसे लेने के लिए आरोपी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा अपने साथी रोशन निषाद् के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाकर मुर्तजरर को पिस्टल जैसी किसी चीज से चेहरे के पास फायर कर दिया और चन्द्रभूषण सिंह एवं उनकादोस्त मौके से फरार हो गया है।

मुर्तजरर के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध पंजीबद्ध कर.विवेचना में लिया गया । आरोपी रोशन निषाद को घटना 26 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था। आरोपी चन्द्रभूषण सिंह घटना घटित कर पिस्टल लेकर फरार हो गया था, जिसका लगातार.पता तलाश किया जा रहा था। मुखबीर द्वारा सूचना मिला की आरोपी चन्द्रभूषण सिंह ग्राम मुरमुंदा स्थित फार्म हाउस में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।

Bhilai Crime News आरोपी से पुछताछ करने पर अपने ससुर को पिस्टल से गोली मारना स्वीकर किया तथा पिस्टल को प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला रेल्वे लाईनके पास छुपाया था जिसे बरामद कराया। आरोपी 4 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ,राजेश मिश्रा,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Ambikapur सुने मकान का फायदा उठाकर लाखों की चोरी,देखिये Video  

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में सउनि नीलकुसुम भदौरिया, प्र. आर. पंकज चौबे, आर. विकास तिवारी, जुनैद सिद्धीकी का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU