You are currently viewing Bhilai Breaking News डामरगोली बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषणआग,देखिये Video
Bhilai Breaking News डामरगोली बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Bhilai Breaking News डामरगोली बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषणआग,देखिये Video

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking News  डामरगोली बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Bhilai Breaking News  भिलाई। छावनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित डामरगोली बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। आग को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग फैक्ट्री में तेजी से फैल गई।

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/
Bhilai Breaking News  मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र छावनी स्थित एम पी टार प्रोडक्ट्स की फैक्ट्री में रविवार शाम को अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर सीएसपी कौशलेंद्र पटेल, डीएसपी क्राइम नसर सिद्धकी , टीआई याकूब मेमन सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद हैं।

Bhilai Breaking News  बताया जा रहा है कि एमपी टार प्रोडक्ट डामर गोली बनाने की फैक्ट्री है। आग लगने का कारण तो सामने नहीं आया लेकिन जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगी है। छावनी पुलिस ने बताया है कि आग लगभग 6:30 बजे लगी और उसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया।पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Hardibazar Police फ़रार चोर को गिरफ्तार करने में हरदीबाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Bhilai Breaking News  एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है किसी भी प्रकार का कोई अनहोनी नहीं हुआ है नुकसान का भी आकलन नहीं कर सकते हैं l

Leave a Reply