Bhilai Breaking : पानी टंकी की जर्जर स्थिति को देखते निर्णय लिया गया कि अब इन टंकियों से जल आपूर्ति नहीं की जायेंगी

Bhilai Breaking :

Ramesh Gupta

 

Bhilai Breaking आज से सेक्टर-1 और 5 की पानी टंकी से जल आपूर्ति बंद ,.. पढ़िए पूरी खबर

 

Bhilai Breaking : भिलाई...इस्पात नगरी भिलाई स्थित सेक्टर 1 सी मार्केट स्थित पानी टंकी एवं सेक्टर-5 पानी टंकी की जर्जर स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि इन टंकियों से अब जल आपूर्ति नहीं की जायेंगी।

उपरोक्त सेक्टरों के टंकी के समीपवर्ती क्षेत्र की जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन टंकियों को बंद व अनफिट घोषित किया गया है और इन टंकियों का प्रचालन 8 सितंबर से नहीं किया जाएगा।

Bhilai BM Shah Hospital : बी.एम. शाह हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 10 से 17 सितंबर तक इन रोगों का करा सकेंगे इलाज.
इन टंकियों को बंद करने के कारणों से प्रभावित सेक्टर क्षेत्र में जल आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होगी। भिलाई इस्पात संयंत्र, प्रबंधन नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से जलप्रदाय हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने जा रहा है। इन परिस्थितियों में प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले सभी रहवासियों से अपील है कि वे धैर्य बना कर रखें एवं व्यवस्था को सहज बनाने में प्रशासन को सहयोग करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU