Bhatapara wheat Market शांत है, शांत रहेगा :  गेंहू में भरपूर उत्पादन और भरपूर आवक

Bhatapara wheat Market

राजकुमार मल

 

Bhatapara wheat Market  गेंहू में भरपूर उत्पादन और भरपूर आवक

 

 

Bhatapara wheat Market भाटापारा- 2200 से 2300 रुपए क्विंटल। गेहूं में यह कीमत बनी रहेगी क्योंकि क्वालिटी सामान्य और खरीददार सीमित हैं। दूसरी वजह, भरपूर आवक को मानी जा रही है।

प्रतिकूल मौसम के बीच हुई कटाई के बाद अब गेहूं की नई फसल की आवक होने लगी है। खरीदी की तुलना में आवक, ज्यादा मानी जा रही है, इसलिए भाव ठहरे हुए हैं। और धारणा तेजी की इसलिए नहीं है क्योंकि इस बार जिले में गेहूं का उत्पादन जोरदार होने की खबरें प्रांगण में पहुंच रहीं हैं।

ट्रेडर्स की खरीदी

 

क्वालिटी के हिसाब से हो रही खरीदी में अंतरप्रांतीय कारोबार करने वाले ट्रेडर्स, कुल आवक में लगभग 90% हिस्से की खरीदी कर रहे हैं। इसमें से कुछ हिस्सा मांग के आधार पर रायपुर और बिलासपुर में संचालित फ्लोर मिलों को भेजा जा रहा है। शेष 10% हिस्सा घरेलू बाजार की मांग पूरा करने के लिए खरीदा जा रहा है।

इसलिए स्टॉकिस्ट नहीं

 

नमी की मानक मात्रा इस बार की फसल में ज्यादा है। यह कारक, घुन की बड़ी वजह बन सकता है। कोल्ड स्टोर है नहीं, इसलिए स्टॉकिस्ट इस बरस गेहूं की खरीदी को लेकर चुप हैं। यह भी तेजी के अंदेशे को खारिज करने की वजह बन रही है। किसान भी इस वर्ष उतनी ही मात्रा का भंडारण कर रहे हैं जितने में घरेलू ज़रूरतें पूरी हो सकें।

न तेजी, न मंदी

 

Daily Horoscope शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा, आइये जानें आज की राशिफल

 

 

2200 से 2300 रुपए क्विंटल पर स्थिर गेहूं में आगत दिनों में तेजी या मंदी की धारणा नहीं है। 500 से 700 कट्टा की हो रही आवक, अगले महीने तक बने रहने की संभावना है। इसके अलावा जरूरत के समय मध्य प्रदेश से होने वाली आवक ने भी स्थिर बाजार की धारणा को मजबूती दी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU