Bhatapara market : समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होते ही महामाया में देखी जा रही मजबूती

Bhatapara market :

राजकुमार मल

Bhatapara market : महामाया मजबूत, पोहा गर्म, तेजी की संभावना बरकरार

 

 

Bhatapara market : भाटापारा- समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होते ही पुराना महामाया में आवक का दबाव बढ़ने लगा है, इसके बावजूद भाव में मजबूती देखी जा रही है। धारणा आने वाले दिनों में भी तेजी की ही बनी हुई है।

कृषि उपज मंडी भाटापारा। कारोबारी सप्ताह के मध्य में धान में कामकाज बढ़ता नजर आया। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होते ही पुराना धान की आवक में तेजी आने लगी है। पोहा मिलों की लिवाली निकली हुई है, तो ट्रेडर्स की खरीदी ने भी जोर पकड़ा हुआ है। ऐसे में भाव में गर्मी बनी हुई है।

Bhatapara market : महामाया पुराना 2300 रुपए

 

ट्रेडर्स की खरीदी, पोहा मिलों की जरूरत। इन दोनों की मांग ने पुराना महामाया में जैसा दबाव बनाया हुआ है, उसके बाद इसमें कीमत 2300 से 2350 रुपए क्विंटल पर सौदे होने लगे हैं। नई फसल के लिए जगह बनने की गरज ने जैसी स्थितियां बनाई हुई हैं, उससे मान कर चला जा रहा है कि पुराना में आवक के दिन लंबे हो सकते हैं।

Bhatapara market : कम होने लगा नया

 

नई फसल में सरकार की खरीदी चालू हो चुकी है। इसलिए महामाया नया में आवक कम होने लगी है। इसलिए पोहा मिलों की प्राथमिकता, पुराना में बनी हुई है। इससे ही मिलों का संचालन नियमित रखा जा सकेगा। इस सोच ने भी पुराना की कीमत बढ़ा दी है। लिहाजा खरीदी, पुराना महामाया में ही हो रही है।

Bhatapara market :अच्छे दिन पोहा के

 

Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – 23 साल का सफर- क्या पाया, क्या रह गया

पूरा साल बेतरह मंदी और नुकसान के साथ गुजारने के बाद पोहा मिलों को अब जाकर राहत मिल रही है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से निकल रही भरपूर मांग से पोहा मोटा 3800 से 4700 और बारीक पोहा 4200 से 4800 क्विंटल की ऊंचाई पर पहुंच चुका है। इन दोनों की मांग, दीर्घ अवधि तक बने रहने की धारणा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU