Bhatapara Market फसल जोरदार, भाव दमदार :  नया गेहूं 2300 से 2400 रुपए क्विंटल

 Bhatapara Market

राजकुमार मल

 

Bhatapara Market  बढ़ रहा उपभोक्ता मांग का दबाव

 

 

 Bhatapara Market  भाटापारा- फसल जोरदार। आहिस्ता-आहिस्ता बढ़त लेती आवक। फिर भी गेहूं में मंदी की संभावना नहीं है क्योंकि मांग का दबाव बना हुआ है। कुछ ऐसा ही हाल फ्लोर मिल क्वालिटी के गेहूं में भी देखा जा रहा है।

तेजी के लंबे दौर से गुजरने के बाद उपभोक्ताओं को इस बार बीते बरस की अपेक्षा क्रयशक्ति के भीतर गेहूं की उपलब्धता होगी क्योंकि फसल की स्थिति तो बेहतर है ही, साथ ही गुणवत्ता भी सही आ रही है। ऐसे में खरीदी की मात्रा बढ़ने के प्रबल आसार बनते नजर आ रहे हैं।

Bhatapara Market 2300 से 2400 रुपए

 

समय पर बोनी कर चुके किसानों की फसल की आवक शुरू हो चुकी है। चाही जा रही गुणवत्ता वाली फसल की खरीदी 2300 से 2400 रुपए क्विंटल की दर पर की जा रही है। शरबती गेहूं में छिटपुट आवक के बीच भाव 2600 से 2700 रुपए क्विंटल बोले जा रहे हैं। इस प्रजाति में तेजी बने रहने की संभावना है।

Bhatapara Market उपभोक्ता मांग का दबाव

 

 

बेहतर फसल और आगत दिनों में आवक बढ़ने की संभावना के बीच, चल रही कीमत में टूट की संभावना से इनकार किया जा रहा है क्योंकि घरेलू के साथ, बाजार की भी मांग का दबाव गेहूं की हर किस्म में देखा जा रहा है। ऐसे में मजबूती दीर्घकाल तक बने रहने के आसार हैं।

Bhatapara Market निकली खरीदी इनकी भी

 

Minimal Access Smart Surgery सवेरा रन फॉर गुड के लिए माश ने चिकित्सा सहायता प्रदान की

स्टॉकिस्ट। गेहूं में मजबूती की एक बड़ी वजह इनकी खरीदी को भी माना जा रहा है तो दूसरी खरीदी वह क्षेत्र भी कर रहा है, जो अंतरप्रांतीय मांग को पूरा करने के कारोबार से जुड़े हुए हैं। आवक के पहले ही चरण में इनकी खरीदी सबसे ज्यादा मात्रा में हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU