Bhatapara Latest News निरंतर 3 सालों से सेवा परमो धर्मः को चरितार्थ करता सेवा सुगंधम सामाजिक संस्था

Bhatapara Latest News

राजकुमार मल

 

Bhatapara Latest News सेवा सुगंधम सामाजिक संस्था कोरोनाकाल से ही जिले मे विगत तीन सालों से रहा निरंतर उल्लेखनीय कार्य

 

 

Bhatapara Latest News भाटापारा– सेवा परमो धर्म, कहा जाता है की मनुष्य जीव के लिये सेवा धर्म से बढकर कोई धर्म नही होता जो की त्याग तपस्या बलिदान व समर्पण भाव का पूरक होता है संसार मे मनुष्य अपने जीविकोपार्जन को लेकर संघर्ष करते हुये परिवारिक दायित्वों का निर्वहन करता है व अपने पीछे अपने वंशो का छोड दुनिया से अलविदा हो जाते है परंतु इन सब के बीच जो समाज के हितो के प्रति नैतिकता भावना को लेकर जो हर स्तर पर सहयोग के लिये सजग व समर्पणशील रहते है !

 

Bhatapara Latest News  उन्हें समाज सेवक का दर्जा दिया जाता है मनुष्य ही पृथ्वी का ऐसा जीव है जो लोक कल्याण लोक हित के लिये अपना सेवा व समय दे सकता है क्योंकि उनका पास बुध्दि विवेक त्याग समर्पण सहिष्णुता व नैतिकता का भाव रहता है पृथ्वी के अन्य जीव इन सबसे परे होते है वहां प्रकृति के संरचना के अनरुप अपना व्यवहार निभाते हुये वंश वृध्दि कर दुनिया से अलविदा हो जाते है क्योंकि उनमे मनुष्य जैसा वह विशेषताएं नही हो पाती !

 

Bhatapara Latest News  कोरोनाकाल से जिले मे सेवा सुगंधम सामाजिक ट्रस्ट का रहा प्रभाव

 

Bhatapara Latest News  गौरतलब है की सन 2020, 21 मे विश्वव्यापी कोरोना महामारी ने संक्रामक बीमारी से लोगों को अपने आगोश मे लेकर निगल रहा था ऐसे नाजुक समय मे लोग महामारी के डर से अपने होकर अपने से ही पीछा छुडाते नजर आते थे परंतु इस भयावह महामारी के समय सेवा सुगंधम जैसा सामाजिक संस्था भाटापारा जिले मे एक सुंदर हवा के झोंके के समान आकर जिले के लोगों को अपने सामाजिक सेवा से बहुत ही कम समय मे बहुत बडी पहचान बना लिया व समाज मे रहकर, मानवता नैतिकता सहिष्णुता की प्रेरणा देता हुये समाज सेवा का एक नया प्रेरणा व परिभाषा प्रस्तुत किया !

Bhatapara Latest News  सेवा सुगंधम सामाजिक ट्रस्ट द्वारा जिले मे कराये मूलभूत सामाजिक कार्य

 

गौरतलब है कि सेवासुगंधम सामाजिक संस्था की और से जिले मे जनहितार्थ अनेक समाज कार्य निस्वार्थ भाव से समाज कल्याण हेतु किये गये जिसमे मुख्य रुप से कोरोनाकाल मे कोरोना से ग्रसित हजारों मरीजों को कोरोंनटाईन सेन्टर मे जाकर प्रतिदिन गिलोय का काडा बनाकर पीलाना , साथ साथ चना मूंग का अंकुरित पैकेट कोरोनाकाल मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के नर्स ,डाक्टर, सफाई मित्र, पुलिस, पत्रकार आदि लोगों को करोना वरियर्स का सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाना , दर्जनों निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाना, पर्यावरण सुरक्षा हेतु पेड पौधे लगाना, हजारों गरीब बच्चों को दीपावली मे कपडा का वितरण , ठंड में गरीबों को कंम्बल का वितरण दर्जनों गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण, दर्जनों बिजली मिस्त्रीयों को काम करने के लिये औजार वितरण व प्रेरित किया जाना,प्रवीण्य स्तर मे स्कूलों मे अंक हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाना ,

 

Tableau of Chhattisgarh : बस्तर की आदिम जनसंसद: मुरिया दरबार‘‘ में शामिल लोक-कलाकारों ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात

 

साफ्टवेयर क्रांति के युग मे वेबसाइट के सद उपयोग को लेकर जागरूक किया, अपना धार्मिक व आध्यात्मिक आस्था के प्रति समय समय पर अनेक आध्यात्मिक आयोजन कर लोगों के प्रति धर्म व नैतिकता के प्रति जागरूक किया ऐसे उल्लेखनीय ऐतिहासिक सामाजिक कार्यों के कारण यह संस्था जिले मे अपना विशिष्ट पहचान बनाने हेतु सफल हो पाया जिसकी आगे भी जरूरत समाज के विभिन्न वर्गों को है ताकि उनका लाभ समाज के जरूरत मंदो को मिलता रहे और इन्ही सभी मानवीय गतिविधियों को देखते हुये जिला बलौदाबाजार भाटापारा के पूर्व कलेक्टर सुनील जैन के द्वारा सेवा सुगंधम सामाजिक संस्था को दादा फाल्के साहेब कोरोनावरियर्स के सम्मान से अलंकृत भी किया गया जो की उक्त संस्था द्वारा निस्वार्थ भाव से किये मानवीय समाज सेवी कार्यो को बल देकर समाज सेवा के क्षेत्र मे निरंतर आगे बढते रहने के लिये प्रोत्साहित करता है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU