Bhatapara Big News Today बी आई एस और एगमार्क सर्टिफिकेशन खत्म,  केवल FSSAI सर्टिफिकेशन होगा अनिवार्य

Bhatapara Big News Today

राजकुमार मल

 

Bhatapara Big News Today अब खाद्य एवं पेय पदार्थ के कारोबार में भी प्रभावी होने जा रही है FSSAI

 

 

Bhatapara Big News Today भाटापारा– भारतीय मानक ब्यूरो और एगमार्क सर्टिफिकेशन खत्म। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने अपनी 43 वीं बैठक में नए संशोधन के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी। नए परिवर्तन के बाद अब केवल फेसाई द्वारा जारी प्रमाणपत्र के जरिए खाद्य एवं पेय पदार्थ का व्यापार किया जा सकेगा।

एक राष्ट्र, एक वस्तु, एक नियामक की अवधारणा अब खाद्य एवं पेय पदार्थ के कारोबार में भी प्रभावी होने जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा की अध्यक्षता में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के संशोधन प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद अब व्यापारिक गतिविधियां सुगमता के साथ संचालित की जा सकेगी क्योंकि नए संशोधन से खाद्य सुरक्षा के मानक नियमों को आसान बनाया जा सकेगा।

Bhatapara Big News Today एगमार्क और बी आई एस खत्म

 

भारतीय मानक ब्यूरो और एगमार्क का सर्टिफिकेशन इसलिए खत्म किया जा रहा है क्योंकि इन दोनों के बाद भी फेसाई का प्रमाण पत्र लिया जाना जरूरी था। इस तरह सामान कारोबारी, गतिविधियों के लिए तीन तरह का सर्टिफिकेशन समान कारोबार की राह में अनावश्यक बाधा बनती थी। संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब केवल भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से ही सर्टिफिकेशन करवाना होगा।

Bhatapara Big News Today संशोधन इनमें भी

 

 

प्राधिकरण ने खाद्य पदार्थ नियामक के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए विश्लेषण के तरीकों के लिए अपनी तरह की पहली नियमावली को मंजूरी दे दी है। बैठक में अलग-अलग खाद्य सुरक्षा और मानक विनियमों में भी संशोधन को मंजूरी दी है। इनमें दूध, वसा के उत्पादन मानक शामिल होंगे। हिस्से के रूप में घी के लिए फैटी एसिड की जरूरतें अन्य दूध वसा उत्पादन पर भी लागू मानी जाएंगी।

Bhatapara Big News Today पहली बार इसका भी मानक

 

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण पहली बार ‘हलीम’ का भी मानक तय करने जा रहा है। मांस उत्पाद के रूप में पहचानी जाने वाली यह खाद्य सामग्री मांस, दाल, अनाज और अन्य आहार से बना एक व्यंजन है। यह पैक में मिलता है। लेकिन फिलहाल इसके लिए तय मानक नहीं है। नए संशोधन में अब इसका भी मानक तय किया जा रहा है।

एक राष्ट्र, एक वस्तु, एक नियामक

 

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने अपनी 43वीं बैठक में पुराने नियमों में संशोधन का जो प्रस्ताव रखा था, उसे मंजूरी मिलने के बाद एक राष्ट्र, एक वस्तु, एक नियामक की अवधारणा को न केवल प्रभावी बनाया जा सकेगा बल्कि समान कारोबारी गतिविधियों को भी गति मिल सकेगी। खाद्य सामग्री के कारोबार में नया संशोधन क्रांतिकारी बदलाव माना जा रहा है।

बहुत जल्द होगा प्रभावी

 

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की बैठक में जो फैसले लिए गए हैं उनके प्रभावी होने के बाद कारोबारी गतिविधियां आसान होंगी। नए फैसले को लेकर मुख्यालय से दिशा-निर्देश की प्रतीक्षा की जा रही है।

Surguja Police मॉडिफाइड जीप कों तेज गति से चलाकर यातायात नियमो का उल्लंघन कर रहे वाहन चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे

– उमेश वर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, रायपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU