Bhatapara Agriculture पानी निकासी पर ध्यान दें भाजी उत्पादक किसान

Bhatapara Agriculture

राजकुमार मल

 

Bhatapara Agriculture मौसम का खुलना और खिली धूप ही कम कर पाएगा नुकसान

 

 

Bhatapara Agriculture भाटापारा- प्रतीक्षा अच्छी धूप की। तैयारी करें फिर से बोनी की। मार्गदर्शन के यह दो वाक्य, सब्जी किसान, स्वीकार तो कर रहे हैं लेकिन भारी मन से क्योंकि विकल्प है नहीं।

बीते फरवरी माह का मध्य भी ऐसा ही गुजरा था, जब तैयार सब्जी फसल के दौरान बारिश हुई थी। ले-देकर किसी तरह बोनी की थी। सब कुछ फिर से पटरी पर आ ही रहा था कि पुनः वैसे ही दिन से दो-चार हो रहे हैं सब्जी की खेती करने वाले किसान। उन किसानों पर प्रकृति की यह दोहरी मार है, जो केवल भाजी की ही खेती करते हैं।

नुकसान कुछ ऐसा

 

 

Bhatapara Agriculture जहां बीज डाले जा चुके थे, वहां अंकुरण के पहले ही वर्षा जल का जमाव हो चुका है। वह क्यारियाँ जिनमें फसल तैयार हो चलीं थीं, वहां पानी निकासी की समस्या आ रही है क्योंकि अनुमान से ज्यादा पानी के बहाव का क्रम बना हुआ है। ऐसे में दो तरफा नुकसान का सामना करने के लिए विवश है, सब्जी की फसल ले रहे किसान। हानि सबसे ज्यादा भाजी फसलों को होगा क्योंकि इनमें गलन की प्रक्रिया सबसे पहले शुरू होती है।

खतरा इनमें ज्यादा

 

 

Bhatapara Agriculture मौसम की यह मार सबसे ज्यादा गोभीवर्गीय फसल और टमाटर पर पड़ेगी क्योंकि सब्जी की यह प्रजातियां, ऐसे मौसम के प्रति सहनशील नहीं हैं। लिहाजा तैयार हो चुकी यह सब्जियां जल्द से जल्द बाजार तक पहुंचानी होंगी, नही तो गुणवत्ता खराब हो जाएगी। यह स्थिति सब्जी किसानों पर दोहरी मार, देने वाली होने जा रही है क्योंकि तुड़ाई, परिवहन और विक्रय के काम शीघ्र करने होंगे।

भारी मन से स्वीकार

 

प्रकृति की मार से सहमी सब्जी बाड़ियां विकल्प के अभाव में भारी मन से अच्छी धूप की प्रतीक्षा और फिर से बोनी करने की तैयारी की सलाह मान रहीं हैं। राहत केवल एक ही है कि सब्जी बीज की दरें फिलहाल स्थिर हैं। और हां, सब्जी फसलों को हो रहे इस नुकसान का खामियाजा, ऊंची कीमत पर सब्जी की खरीदी के रुप में उपभोक्ता को भी भुगतना होगा।

वर्जन
सावधानी आवश्यक

 

सब्जी फसलों को बचाने के उपाय बेहद सीमित हैं। जल-जमाव जैसी स्थितियां नहीं बनें इसके लिए निकास की व्यवस्था पुख्ता रखना होगा। सब्जी किसानों को सब्जी फसलों की खेती के लिए प्रजाति चयन में सतर्कता बरतनी होगी।

Bhilai National Highway नेशनल हाईवे में बने ओवर ब्रिज पर ऑटो वाहन ना चलाने यातायात विभाग ने दी समझाइए.. पढ़िए पूरी खबर.. देखिए वीडियो…

-डा. अमित दीक्षित, डीन, महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी वि.वि., सांकरा, दुर्ग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU