Bhanupratappur Sashastra Seema Bal विद्युत प्रशिक्षण का समापन, 40 प्रशिक्षुओं हुये लाभान्वित

Bhanupratappur Sashastra Seema Bal

Bhanupratappur Sashastra Seema Bal एसएसबी, नक्सल उन्मूलन के साथ ही जनहित कार्यो में अग्रणी

 

 

 

Bhanupratappur Sashastra Seema Bal भानुप्रतापपुर। सशस्त्र सीमा बल की 33 वाहिनी केवटी द्वारा बुधवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम थाना ताड़ोकी के गाँव तुमापाल में 30 दिवसीय ( 06.02.2024 से 06.03.2024 तक) विद्युत प्रशिक्षण का समापन समारोह किया गया। इसमें सी.ओ.बी. केवटी,बर्रेबेडा, तुमापाल एवं कोसरोंडा के कार्य क्षेत्र में आने वाले स्थानीय युवाओं को दल्लीराजहरा के भारद्वाज कौशल विकास सोसाइटी के सहयोग से प्रशिक्षण दिया गया इस कार्यक्रम में श्री महेन्द्र कुमार ठाकुर, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट, 33 वाहिनी द्वारा 40 प्रशिक्षुओं का मनोबल बढाते हुए उन्हें प्रमाण पत्र एवं विद्युत उपकरण किट का वितरण किया गया।

जैसा कि सशस्त्र सीमा बल गृह मंत्रालय, भारत सरकार की एक बॉर्डर गार्डिंग फ़ोर्स हैं

वर्तमान में भारत-नेपाल, भारत-भूटान के अलावा जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और छत्तीसगढ़ समेत बिहार
व झारखंड में नक्सल उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं साथ ही 33 वाहिनी वर्ष 2016 जिला उत्तर बस्तर कांकेर में भारत सरकार की महत्वकांक्षी “रावघाट रेलवे परियोजना की सुरक्षा के अलावा नक्सल उन्मूलन / रक्षा सम्बंधित कार्यो में कांकेर प्रशासन की मदद कर रही हैं। सशस्त्र सीमा बल आम जनता की दिल व दिमाग को जीतने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ से जनता की मदद कर रही हैं।

charama latest news भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकित जैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

उक्त कार्यक्रम के दौरान भारद्वाज कौशल विकास सोसाइटी दल्लीराजहरा के प्रशिक्षक प्रेम भारद्वाज, मोनू कुमार, तथा मिथिलेश सोनवानी एवं 33 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवटी के अधिकारीगणतथा अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU