Bhanupratappur 60 वृक्षों के अवैध कटिंग का मामला : वन परिक्षेत्र अधिकारी ने ग्रामीणों से दबाव पूर्वक लिया बयान

Bhanupratappur

Bhanupratappur अंतागढ़ परिक्षेत्र मामला 60 वृक्षों के अवैध कटिंग का

 

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। अंतागढ़ में 60 नग वृक्षों की अवैध कूप कटाई का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। मामले को दबाने के लिए वनपरिक्षेत्र अधिकारी सालिक राम यादव के द्वारा कभी वनरक्षक पर तो कभी ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए मामले को दबाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों पर अवैध कटिंग का आरोप के साथ कूप कटाई से मिलने वाले लाभांश राशि से भी वंचित किया जा रहा है। जिसके विरोध में ग्रामीण एकत्रित होकर बुधवार को वनमंडलाधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया ।

Bhanupratappur  प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग एक माह पूर्व scI/v कलेपरस पीएफ 958 एवं पीएफ 959 में मार्किंग सुधा 330 नग वृक्षों की कटाई ग्रामीणो द्वारा की गई। जिस पर 60 नग वृक्षों को अवैध कटाई घोषित करने में लगी है वन विभाग। परिक्षेत्र अधिकारी सालिक राम यादव के द्वारा कलेपरस के कुछ ग्रामीणों को दबाव पूर्वक पंचनामा लेने की शिकायत ग्रामीणों ने वनमंडल अधिकारी से की है।

Bhatapara Market खंडा 60 से 100 रुपए किलो, दलहन बाजार काबदल रहा ट्रेंड

Bhanupratappur  ग्रामीणों ने बताया कि हम ग्राम के निवासी कूप 4 पीएफ 958 में कूप कटाई का विधिवत कार्य किया गया। लेकिन गांव को बदनाम करने के लिए परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा कूप कटाई को अवैध घोषित करने में लगे हुए है ताकि कूप कटाई के बाद जो लाभांश राशि ग्रामीणों को मिलने वाली है उसे वंचित किया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU