Bhanupratappur : विकसित भारत संकल्प यात्रा से समाज के अंतिम पंक्ति का होगा विकास – डॉ देवेंद्र माहला

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : विकसित भारत संकल्प यात्रा से समाज के अंतिम पंक्ति का होगा विकास – डॉ देवेंद्र माहला

 

Bhanupratappur :  भानुप्रतापपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम पंक्ति, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। आज पूरे देश मे यह यात्रा पहुंच रही है, यह केंद्रीय योजनाओं के संबंध में जागरूकता बढ़ाने का एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। इसके अंतर्गत पूरे देश में सभी ग्राम पंचायतें, नगर पंचायतें और शहरी स्थानीय निकाय शामिल हैं।

Bhanupratappur :   यह अभियान भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों, केंद्र सरकार के संगठनों और संस्थानों की सक्रिय भागीदारी के साथ संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण अपनाकर चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा बालोद जिले के चिखलाकसा नगर पंचायत क्षेत्र में पहुंची जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं सरकारी अधिकारीगण मौजूद रहे।

उक्त अभियान के मंचीय उद्बोधन में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज का अंतिम पंक्ति का व्यक्ति और परिवार भारत सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ ले सकता है।

Bhanupratappur :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल के समस्त सदस्यों का आभार जिन्होंने ऐसी यात्रा का शुभारंभ कर सम्पूर्ण देश मे केंद्रीय योजनाओं पर पारदर्शिता लायी। आज से 10 या 15 वर्ष पूर्व केंद्रीय योजनाएं तो चलती थी लेकिन अंतिम व्यक्ति को उस योजना के बारे में पता नही होता था या फिर उन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नही मिलता था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच एवं सूझबूझ से अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ काफी सुगमता से मिल रहा है।

पहले हमने केंद्र की सारी योजनाओं में भ्रष्टाचार देखा है लेकिन आज पारदर्शिता के कारण यहां भ्रष्टाचार का नामोनिशान तक नही है। यह यात्रा एक ऐसी सोच की उपज है जो समाज एवं देश के अंतिम व्यक्ति की मनोभावना को समझता है और यह श्री नरेन्द्र मोदी जी के विगत अनेकों वर्षों के सार्वजनिक जीवन मे किये गए प्रयाशों का फल है।

इस यात्रा के माध्यम से हम केंद्र सरकार की सारी योजनाओं को अच्छे से समझ सकते हैं एवं उन योजनाओं का सुगमता से लाभ भी ले सकते हैं। हमे इस यात्रा में पोस्टर एवं विभागीय पत्रकों के माध्यम से सारी जन कल्याणकारी योजनाओं को समझ सकते हैं।

Chhattisgarh : आई पी एस ऑफिसर डॉ. अभिषेक पल्ल्व ने झूम लेबो बस्तरिहा गीत टीम एम एस म्यूजिक को दी शुभकामनाएं

आगे डॉ माहला ने कहा कि हमने अपने राज्य में कुछ दिवस पूर्व ही देखा है कि कैसे दुर्भावना पूर्वक पूर्व की राज्य सरकार ने केंद्रीय योजनाओं में व्यवधान डालने का प्रयाश किया, परन्तु अब देश और राज्य दोनों में मोदी राज है। डबल इंजन की सरकार में हमे राज्य में अब पुनः विकास होता दिखाई पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU