Bhanupratappur अच्छे गुरू व संत से ही ईश्वर की प्राप्ति संभव : पंडित अविनाश

Bhanupratappur

Bhanupratappur श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिवस

 

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा दूसरे दिवस गुरुवार को पंडित अविनाश जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा में बताई की यदि जीवन मे अच्छे गुरु व संत मिले तभी ईश्वर की प्राप्ति संभव है। इसलिए गुरु व संत सोच समझ कर बनानी चाहिए जो आपके जीवन को सार्थक बना सके।

साई मंदिर सत्संग हाल में नव दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा आयोजित की जा रही है।

पीड़ित जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा चारो वेदों की सार है इसलिए भागवत को पंचमवेद निराली की संज्ञा दी गई है।
ईश्वर को कैसे पाया जा सकता है कथा के माध्यम से बताया गया कि सदियों से तपस्या कर रहे 88 हजार ऋषि मुनियो ने सूत जी महाराज से प्रश्न करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण के दर्शन व ऊनसे दीदार कब होंगे। उन्हें पाने का मार्ग क्या है। तब सूत जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण व रसपान के माध्यम से ही उन्हें पाया जा सकता है। यही एक मात्र राह बताया गया।

Bhanupratappur  चिंतन व चिन्ता की परिभाषा बताते हुए कहा कि चिंतन करने से ईश्वर को पाया जा सकता है, वही चिंता एक दिन चीता का कारण बनती है। इसलिए मनुष्य को अपने जीवन मे चिंता को छोड़कर अधिक से अधिक समय तक चिंतन करना चाहिए। कथा के माध्यम से भक्ति, ज्ञान व वैराग्य की कथा वही श्रीमद्भागवत कथा अमृत से भी बड़ा बताया गया क्योंकि अमृत के रहते तक सुख भोग सकता है जबकि श्रीमद्भागवत के रसपान से व्यक्ति जीवन मरण से मुक्त हो जाता है। बड़े बुजुर्गों की सेवा व उनके बताए मार्गो पर चलने की सलाह दी है।

Janjgir candidate Kamlesh Jangde मोर नाम कमलेश जांगडे है कमलेश के कमल में बटन दबाना है

 

निशांत ब्राम्हण के कथा बताई गई। कथा श्रवण करने के लिए भक्तजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU