Bengaluru VS Punjab IPL Cricket  विराट की तूफानी पारी से उड़ा पंजाब का किंग,देखिये स्कोर बोर्ड

 Bengaluru VS Punjab IPL Cricket

Bengaluru VS Punjab IPL Cricket विराट और कार्तिक ने किया पंजाब किंग को पस्त

Bengaluru VS Punjab IPL Cricket बेंगलुरु !   विराट कोहली की 77 रनों की तूफानी और दिनेश कार्तिक के आखिरी ओवरों में 10 गेंदों में नाबाद 28 रनों के दमदार पारियों की बदौलत रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे मुकाबले में सोमवार को पंजाब किंग को चार विकेट से हरा दिया है।

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान फाफ डुप्लेसी तीन रन का विकेट तीसरे ओवर में गंवा दिया। उसके बाद कैमरून ग्रीन भी तीन रन पर पवेलियन लौट गये। दोनों ही बल्लेबाजों काे कगिसो रबाडा ने आउट किया। विराट कोहली के साथ कुछ समय के लिए रजत पाटीदार ने पारी को संभाला। लेकिन वह भी 11वें ओवर में 18 रन पर आउट हो गये। उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल भी तीन रन बनाकर चलता बने। विराट कोहली ने 49 गेंदों में 11चौकें और दो छक्कों की मदद से टीम के लिए सर्वाधिक 77 रनों बनाये। अनुज रावत 11 रन बनाकर आउट हुये। महिपाल लोमरोर आठ गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाये। वहीं दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रनों की पारी खेली। बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

पंजाब किंग की ओर से कगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो विकेट लिये। हर्षल पटेल और सैम करन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Bengaluru VS Punjab IPL Cricket इससे पहले कप्तान शिखर धवन की 45 रन और शशांक सिंह की 21 रनों की आतिशी पारी की बदौलत पंजाब किंग ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आठ रन का विकेट गंवा दिया। उसके बाद कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पारी को संभाला। नौवें ओवर में मैक्सवेल ने अनुज के हाथों प्रभसिमरन सिंह को कैच आउट करा दिया। सिंह ने 17 गेंदो में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रनों की पारी खेली। वहीं शिखर धवन ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से टीम के लिए सर्वाधिक 45 रन बनाये। लियम लिविंगस्टन 17 रन बनाकर आउट हुये। जितेश शर्मा ने 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रनों की पारी खेली। उन्हें सिराज ने आउट किया। सैम करन ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाये। शशांक सिंह आठ गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन और हरप्रीत बराड़ दो रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया।

Pragya Jaiswal प्रज्ञा जैसवाल का लेटेस्ट फोटोशूट देखते ही फैंस के बीच बढ़ जाएगी गर्मी

बेंगलुरु की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिये। यश दयाल और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

देखिये स्कोर बोर्ड

 

पंजाब किंग्स बल्लेबाजी…
बल्लेबाज………………………………………………………………..रन
शिखर धवन कैच कोहली बोल्ड मैक्सवेल……………………………45
जॉनी बेयरस्टो कैच कोहली बोल्ड सिराज…………………………….08
प्रभसिमरन सिंह कैच अनुज बोल्ड मैक्सवेल………………………….25
लियम लिविंगस्टन कैच अनुज बोल्ड जोसेफ…………………………17
सैम करन कैच अनुज बोल्ड यश दयाल………………………………23
जितेश शर्मा कैच अनुज बोल्ड सिराज…………………………………27
शशांक सिंह नाबाद……………………………………………………..21
हरप्रीत बराड़ नाबाद…………………………………………………….02
अतिरिक्त …………………………………………………………8रन
कुल 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन
विकेट पतन: 1-17, 2-72, 3-98, 4-98, 5-150, 6-154
बेंगलुरु गेंदबाजी…
गेंदबाज…………………………ओवर…मेडन…रन…विकेट
मोहम्मद सिराज………………….4……..0…..26…..2
यश दयाल……………………….4……..0……23…..1
अल्जारी जोसेफ………………….4……..0……43…..1
कैमरून ग्रीन……………………..2……..0……19…..0
मयंक डागर……………………..3………0……34…..0
ग्लेन मैक्सवेल…………………..3………0……29…..2

 

रॉयल चैंलेंजर्स बल्लेबाजी…
बल्लेबाज……………………………………………………….रन
विराट कोहली कैच हरप्रीत बोल्ड हर्षल……………………..77
फाफ डुप्लेसी कैच एस करन बोल्ड रबाडा…………………03
कैमरून ग्रीन कैच जितेश बोल्ड रबाडा……………………..03
रजत पाटीदार बोल्ड हरप्रीत………………………………….18
ग्लेन मैक्सवेल बोल्ड हरप्रीत…………………………………03
अनुज रावत पगबाधा करन…………………………………..11
दिनेश कार्तिक नाबाद…………………………………………28
महिपाल लोमरोर नाबाद ……………………………………..17
अतिरिक्त…………………………………………….18 रन
कुल 19.2 ओवर में छह विकेट पर 178 रन
विकेट पतन: 1-26, 2-43, 3-86, 4-103, 5-130, 6-130
पंजाब किंग गेंदबाजी…
गेंदबाज……………………….ओवर…मेडन…रन…विकेट
सैम करन……………………….3……..0…..30…….1
अर्शदीप सिंह…………………..3.2……0…..40…….0
कगिसो रबाडा…………………..4……..0…..23……2
हरप्रीत बराड़……………………4……..0……13……2
हर्षल पटेल……………………..4……..0……45……1
राहुल चाहर……………………..1………0…..16……0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU