Bemetra Latest News : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

Bemetra Latest News :

Bemetra Latest News : 11 जनवरी क़ो जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

 

Bemetra Latest News : बेमेतरा !   बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उदेश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 11 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे से दोप. 03:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। सुनसूर सृष्टी इंडिया पीवीतटी लिमिटेड गोंदिया एम.एच. द्वारा सेल्स मैनेजमेंट, के 45 पद, योग्यता 10वीं, आयु 18-45, वेतनमान 10000 कार्यक्षेत्र बेमेतरा और दुर्ग हेतु भर्ती किया जाना है।

कैम्प हेतु इच्छुक अभ्यर्थीयां एवं नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रुप से करेंगे। जिला रोजगार कार्याजय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है।

अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Supreem court : गुजरात सरकार के फैसले को अवैध करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की बिलकिस सामूहिक दुष्कर्म के 11 दोषियों की समयपूर्व रिहाई

Bemetra Latest News : अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में 11 जनवरी 2024 को दिन गुरुवार को उपस्थित हो सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU