Bemetara latest news एसडीएम सुरुचि सिंह ने की बॉबी दा ढाबा का औचक निरीक्षण

Baikunthpur :

Bemetara latest news ग्राहकों को शराब सेवन कराते पाये जाने पर संचालक के उप की गई कार्यवाही

बेमेतरा !  अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह के निर्देश एवं उपस्थिति में कल दिनांक 08 जून 2023 को कलेक्ट्रेट के सामने स्थित बॉबी दा ढाबा पर कार्यवाही की गई।

जांच के दौरान संचालक द्वारा अलग-अलग कमरे में ग्राहकों को शराब सेवन कराते पाया गया। संचालक के स्कूटी मे 10 नग गोवा 5 नग प्लेन का कुल 15 क्वाटर जब्त कर संचालक के ऊपर वैधानिक कार्यवाही हेतु आबकारी निरीक्षक को सुपुर्द किया गया तथा ढाबा को आगामी आदेश तक के लिए शील की गई।

Bhanupratappur update पटवारियों पर एस्मा लगाना कांग्रेस सरकार की तानाशाही : राजा पांडेय

उक्त कार्रवाई में तहसीलदार बेमेतरा  बंजारे, नायब तहसीलदार पिस्दा, राजस्व निरीक्षक खुमानदेशमुख, पटवारीगण विजेंद्र वर्मा, फागू साहू, कुंदन सिंह राजपूत एवं फूड सेफ्टी के श्री कुर्रे उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU