Bemetara Assembly प्राचीन कला और संस्कृति छत्तीसगढ़ की अनमोल धरोहर: पूर्व विधायक 

Bemetara Assembly

Bemetara Assembly प्राचीन कला और संस्कृति छत्तीसगढ़ की अनमोल धरोहर: पूर्व विधायक 

 

 

Bemetara Assembly बेमेतरा !  विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक बेरला के ग्राम कुसमी,ग्राम रामपुर (भाड़) एवं ग्राम बोरिया में आयोजित दो – दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय लोक कला महोत्सव में मुख्यअतिथि के रूप में आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा सम्मिलित होकर मां दुर्गा जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किया..

Bemetara Assembly इस अवसर पर ग्रामवासियों/स्रोताजनो को संबोधित करते हुए कहा की आज बड़ा सौभाग्य की बात है, बेरला ब्लाक के ग्राम कुसमी,ग्राम रामपुर(भांड) सहित ग्राम बोरिया के पावन भुइयां में छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है, ग्रामवासियों एवं समिति के साथियों के द्वारा निरंतर लोककला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है,छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेशो में भी है, येसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में रहने वाले कलाकारों को मंच प्रदान होता है,

गाव में भी इस तरह का वृहद आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है,पूरे विश्व में प्रसिद्ध हमारे भारत की सस्कृति है,देश में हमारे छत्तीसगढ़ की सस्कृति की अलग ही पहचान है,छत्तीसगढ़ी परंपरा व संस्कृति को सहेजने के उद्देश्य से साथियों के द्वारा सुवा नृत्य,पंडवानी छत्तीसगढ़ी लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सुवा नृत्य,राऊत नृत्य,करमा ददरिया, पंडवानी सहित विविध छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम आयोजित हुए, छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति परंपरा सदियों से चली आ रही है,छत्तीसगढ़ी संस्कृति की परंपरा को बचाना हमसभी की जिम्मेदारी है,

Bemetara Assembly सुवा नृत्य व लोक कला महोत्सव छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति को जीवंत रखने का ऐसा महोत्सव एक माध्यम है,इस अवसर पर राजेन्द्र साहू पूर्व अध्यक्ष सेवा सह. केन्द्रीय बैंक दुर्ग,रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, कमल किशोर साहू सदस्य प्रतिनिधि बेरला,नरोत्तम देशलहरे सदस्य प्रतिनिधि बेरला, डा.चुरामन साहू,

 

BJP office Dantewada केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने भाजपा चला रही गांव चलो अभियान

संतोष साहू सरपंच कुसमी,ओमप्रकाश साहू सरपंच सुरहोली,राजेश यादव सरपंच रामपुर(भांड), यशंवत साहू,अविनाश साहू, रामाकांत साहू,उत्तम देवांगन, राजू साहू,बीरेंद्र कुमार टंडन, सुधे बंजारे,राजकुमार सेन, गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत,राजकुमार बंजारे,उमाशंकर साहू, अजय वर्मा,ऋषि कुमार साहू,अनूप कुमार साहू,पिलुराम साहू,मोतीराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी/श्रोताजन रहे उपस्थित।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU