Balodabazar Ultratech Cement Plant क्षेत्र वासियों के प्रति बर्दाश्त नहीं की जायेगी सीमेंट संयंत्र प्रबंधन की मनमानी

Balodabazar Ultratech Cement Plant

Balodabazar Ultratech Cement Plant राजस्व मंत्री की खरी खरी सीमेंट संयंत्रों की क्षेत्र वासियों के प्रति की जा रही मनमानी बर्दाश्त नहीं

 

 

Balodabazar Ultratech Cement Plant बलौदाबाजार !  अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी द्वारा 3 जुलाई को उनके संयंत्र में कार्यरत एक व्यक्ति की मृत्यु उपरांत छह माह से अधिक बीत जाने के बावजूद पीड़ित पक्ष को कोई सहायता नहीं दिये जाने से राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के प्रति नाराजगी जताई और दो टुक खरी खरी बात कही कि क्षेत्र वासियों के प्रति सीमेंट संयंत्र प्रबंधन की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट हिरमी प्रबंधन की मनमानी और घोर लापरवाही बरतने की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा से की गई है। मंत्री ने प्रबंधन से संबंधित पीड़ित परिवार को मुआवजा और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हालांकि प्रबंधन कंपनी के तरफ से आए अधिकारियों ने ठेका श्रमिक की मौत पर कोई भी मदद कार्रवाई करने से साफ इंकार कर दिया है। इसके बाद मंत्री ने घेराबंदी करने और शासन स्तर पर प्रकरण को उठाने और कंपनी पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Balodabazar Ultratech Cement Plant  बता दें कि 3 जुलाई 2023 को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट हिरमी के पैकिंग यूनिट में काम करने वाले महेश अनंत अपने निर्धारित समय पर नौकरी करने कंपनी में गए थे। जहां तबियत बिगड़ी और एम्बुलेंस से उन्हें उनके घर परिवार के सदस्यों को लेने के लिए भेजा गया। परिजनों की शिकायत है कि पहले महेश अनंत को तिल्दा अस्पताल और फिर बिना इलाज किए रायपुर अस्पताल ले जाया गया जहां 4 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद न तो अस्पताल प्रबंधन ने पंचनामा बनाया, न ही पोस्टमार्टम किया गया।

बल्कि सतनामी समाज में शव को मिट्टी में दफन करने का रिवाज है, लेकिन अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट हिरमी के अधिकारियों ने मनमानी करते हुए महेश अनंत के शव को जलवा देने का आरोप भी पीड़ित पक्ष ने लगाया है । परिवार के लोग इस बात की शिकायत थाना से लेकर उच्च अधिकारियों तक किया, मजदूर यूनियन द्वारा भी मुद्दा उठाए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर महेश अनंत की पत्नी और पुत्री ने मंत्री टंक राम वर्मा से मिलकर शिकायत की।

 

इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के एचआर मैनेजर सहित अन्य अधकारियों को बुलाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा सहित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, लेकिन प्रबंधन किसी भी प्रकार से मदद नहीं कर पाने की बात कह दी।

इस बात से नाराज मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि कार्य दिवस पर कंपनी में काम के दौरान तबियत बिगड़ी, बिना ऑक्सीजन के उन्हें एम्बुलेंस में ले जाया गया, सुविधा के साथ ले जाते तो जान बच सकती थी, इसलिए यह कंपनी की घोर लापरवाही है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। नौकरी और मुआवजा नहीं देने पर मंत्री ने कंपनी प्रबंधन को साफ चेतावनी दी है। कि क्षेत्र के लोगों के साथ किसी भी प्रकार हठधर्मिता या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी यदि अन्याय होगा तो जन आंदोलन भी होगा और प्रशासन कंपनी के प्रति कार्यवाही करेगी।

lok sabha election 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड एवं निगरानी टीम का किया गया गठन

 

 

Balodabazar Ultratech Cement Plant  वही कंपनी प्रबंधन मीडिया की मौजूदगी होते ही फोन बंद कर मीडिया से दूरी बना लिया। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि मृतक महेश अनंत की मौत की क्या वजह थी और मृतक का पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया। क्या मामले को दबाने की कोशिश कंपनी प्रबंधन द्वारा की गई वही शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा जांच न किये जाने की बात सामने आ रही है। देखना अब यह होगा कि मंत्री महोदय की नाराजगी के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करता है क्या पीडितो को न्याय मिल पायेगा यह आने वाला समय बतायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU