बलौदाबाजार: सतनामी समाज का कलेक्टर कार्यालय का घेराव, मांग है जैतखाम की सीबीआई जांच

chhattisgarh breaking

CG News: बलौदाबाजार में जारी सतनामी समाज का जंगी प्रदर्शन कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगा। प्रदर्शन का आयोजन दशहरा मैदान में होगा। इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से सतनाम समाज के लोग शामिल होंगे। उनकी मुख्य मांग है कि गिरौदपुरी के ग्राम महकोनी संत अमरदास के तपोभूमि के जैतखाम को काटा जाने की सीबीआई जांच हो।

प्रदर्शन के पहले ही बलौदाबाजार पुलिस ने जैतखाम काटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन समाज का कहना है कि वह पुलिस की कार्रवाही से संतुष्ट नहीं है और वह इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

प्रदेश के गृहमंत्री ने भी सतनाम समाज की मांग पर न्यायिक जांच की दे चुके हैं आदेश दिया है।

इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर परिसर के चारों तरफ कर रहे बेरिकेटिंग। इससे सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी तरह की अनियंत्रित घटना न हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU