Balodabazar latest news जनधारा की खबर का असर : खनिज माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

Balodabazar latest news

Balodabazar latest news जनधारा की खबर का असर : जिला प्रशासन की खनिज माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही बड़ी संख्या में हाईवा वाहन चैन माउंटेन आदि जप्त

 

 

Balodabazar latest news बलौदाबाजार !  राजस्व मंत्री के गृह जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन एवं देर रात महानदी का सीना छलनी किये जाने की खबर को आज की जन धारा ने प्रमुखता से उठाया था जिसका बड़ा असर जिले में देखने को मिला है एवं समाचार के बाद प्रशासन जागा और कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर बलौदाबाजार के सभी विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार की विशेष टीम बनाकर एक साथ दबिश दी गई।

 

Balodabazar latest news इस कार्यवाही में बड़ी संख्या में बगैर रायल्टी पर्ची व ओव्हर लोड की गाडियों को जप्त किया गया है। सूत्रों की माने तो रात में संचालित खदानों से छह चैन माउंटेन, एवं परिवहन करते लगभग 40 से अधिक हाईवा वाहन एव टेक्टर पर कार्यवाही की गई है जिसकी संख्या कम ज्यादा हो सकती है ।

Balodabazar latest news कलेक्टर की इस गोपनीय कार्यवाही ने साबित किया साथ ही जन धारा की खबर पर मुहर भी लगी कि जिले में महानदी का सीना सारे नियम कानून कायदे को ताक में रखकर देर रात छलनी किया जाता है वही रायल्टी पर्ची भी नहीं दी जाती है जिससे राज्य को बडे़ राजस्व की हानि होती है। देखना अब यह होगा कि इस बड़ी कार्रवाई के बाद राज्य शासन को राजस्व की हानि पहुंचाने वाले रेत खदानों के माफियाओं के ऊपर क्या बड़ी कार्यवाही करती है।

 

सूत्र यह भी बताते हैं कि रेत खदान संचालकों द्वारा एक पर्ची काटकर दो से तीन बार उस गाड़ी को महानदी से रेत परिवहन के लिए दिया जाता है वही रायल्टी पर्ची एक हाईवा वाहन का 2500 रूपये काटा जाता है पर वाहन मालिक से 8500 रू अतिरिक्त रेत भरने का लिया जा रहा है जिससे आम नागरिक को रेत की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

Balodabazar latest news सूत्र यह भी बताते हैं कि इस खेल में खनिज अधिकारियों का भी हाथ होता है जिन्हें एक बड़ी रकम हर माह पहुंचा दी जाती है तथा वहाँ कार्यरत कर्मचारियों को भी दिया जाता है ताकि शासन की कार्यवाही के पहले ही खदान संचालकों को कार्यवाही की भनक लग जाती है। और वे खदानों से वाहन बाहर ले जाते हैं यह अवश्य है कि खानापूर्ति के नाम पर खनिज विभाग कार्यवाही करते रहता है।

Surguja latest news ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा भारी भ्रष्टाचार,देखिये VIDEO

देखना अब यह होगा कि कलेक्टर चंदन कुमार की इस कार्यवाही के बाद क्या वाकई ठेकेदारो पर कार्यवाही होगी यह समय बतायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU