Balodabazar Collector रीवाडीह के ग्रामीणों ने रेत घाट प्रारंभ करने की मांग को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार

Balodabazar Collector

Balodabazar Collector रीवाडीह के ग्रामीणों ने रेत घाट प्रारंभ करने की मांग को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार

 

Balodabazar Collector बलौदाबाजार !  जिले के ग्राम रीवाडीह के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष आज कलेक्टर कार्यालय पहुँच रेत घाट चालू करने की मांग की। कलेक्टर की अनुपस्थिति में उन्होंने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि रेत घाट चालू रहने से उन्हें रोजगार मिलता है और रोजी मजदुरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है।वही उन्होंने अपर कलेक्टर से यह भी कहा कि कुछ आसामाजिक तत्व रेत घाट का विरोध कर रहे हैं जो उचित नहीं है हमलोग चाहते हैं कि रेत घाट चालू हो।

Balodabazar Collector वही कुछ दिन पूर्व गाँव के ही कुछ लोग कलेक्टर के पास आये थे और रेत घाट बंद करने की मांग कर रहे थे । जिनका आरोप था कि रेत घाट से जलस्तर नीचे जा रहा है तथा ओव्हरलोड हाईवा चलने से सड़क भी खराब हो रही है

Election Commission of India कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गए प्रेक्षक, देखिये लिस्ट

 

Balodabazar Collector  अपर कलेक्टर तृप्ति गौते ने बताया कि आज ग्राम रीवाडीह के ग्रामीण उनके पास आये थे और रेत घाट चालू करने के लिए ज्ञापन दिया है इसके पूर्व कुछ दिन पूर्व भी एक आवेदन मिला था जिसपर रेत घाट बंद करने की मांग की गई थी। दोनों ही आवेदन पर खनिज अधिकारी को घाट पर जाकर निरीक्षण करने और वस्तुस्थिति का निरीक्षण करने कहा गया है। और दोनों पक्षों की बात और खनिज अधिकारी के निरीक्षण पश्चात रिपोर्ट के बाद कलेक्टर महोदय के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU