Balodabazar Collector पुस्तक व्यवसायी की मनमानी, निर्धारित मूल्य से अधिक का स्टीकर लगाकर पालकों की जेब में डाल रहे डाका, देखिये Video

Balodabazar Collector

Balodabazar Collector पुस्तक व्यवसायी की मनमानी, निर्धारित मूल्य से अधिक का स्टीकर लगाकर पालकों की जेब में डाल रहे डाका

 

Balodabazar Collector बलौदाबाजार !  पालकों ने कलेक्टर से किया पुस्तक व्यापारी की शिकायत कलेक्टर ने जांच टीम गठित कर कही कार्यवाही की बात।

Balodabazar Collector बलौदाबाजार में नया मामला सामने आया है जहाँ पुस्तक कापी के व्यापारी ने निर्धारित विक्रय मूल्य को छुपाकर अधिक मूल्य लिखकर पालकों के जेब में डाका डालने का काम कर रहा है जिसका वीडियो भी पालकों द्वारा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला बलौदाबाजार के सुनील बुक डिपो का बताया जा रहा है !

 

Balodabazar Collector  जहाँ पर पुस्तक में लिखे मूल्य के ऊपर अलग से रेट लिखकर बेचा जा रहा है। वही इसकी शिकायत अब पालक कलेक्टर जिला शिक्षाधिकारी सहित उपभोक्ता फोरम एवं जीएसटी विभाग से करते हुए उक्त दुकानदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करी है। सूत्र बतारहे है कि पुस्तक व्यापारी द्वारा विभिन्न स्कूलों में एक मोटी कमीशन स्कूलों के संचालकों को दी जाती है जिसके एवज में पालकों को उसी दुकान से पुस्तक लेने विवश किया जाता है जिसकी वजह से हौसले बुलंद है। वही यह भी बताया जा रहा है कि स्कूलों द्वारा गणवेश के लिये भी दुकान निर्धारित किया गया है जहाँ से एक मोटी रकम स्कूलों के पास पहुंचती है है वही यह भी पता चला है कि दोनों दुकान एक ही परिवार की है।

बलौदाबाजार में इस पुस्तक दुकान की काफी शिकायत है वही पालकों की मांग है कि पुस्तक व गणवेश की व्यवस्था अन्य जगहों पर भी किया जाना चाहिए और ऐसे ओव्हर रेट बेचने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

 

कलेक्टर के एल चौहान ने बताया कि पालकों की पुस्तक व्यापारी द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर पुस्तक कापी बिक्री करने की शिकायत मिली है मैने एडीएम, डीईओ व बीईओ की टीम बनाकर जांच करने कहा है यदि सत्यता सामने आती है तो कानून सम्मत कार्यवाही की जायेगी।

 

 

Holi festival korea हर्बल रंगों से सराबोर होगी होली : स्व सहायता समूह की महिलाएं फूलो की महक महकाने में जुटी

देखना अब यह होगा कि जिला प्रशासन शिक्षा विभाग सहित प्रदेश के शिक्षामंत्री इस पर क्या कार्यवाही करते हैं। साथ ही जिले में संचालित प्रायवेट स्कूलों को इस तरह के कृत्यों को रोकने क्या दिशा निर्देश देते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU