Balodabazar Assembly विधायक से मंत्री बने टंकराम वर्मा के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

Balodabazar Assembly

Balodabazar Assembly नगरवासियों ने लड्डुओं व फलों से तौलकर किया आतिशी स्वागत

 

 

Balodabazar Assembly बलौदाबाजार !  छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जिले को प्रथम बार बलौदाबाजार विधानसभा से विधायक व मंत्री बने टंकराम वर्मा के स्वागत हेतु जनसैलाब उमड़ पडा। स्वागत करने वालों की भीड़ इतनी कि टंकराम वर्मा तक पहुंचने लोगों को काफी मशक्कत करनी पडी वही फोटो सेल्फी लेने वालों की भीड़ भी देखने को मिली।

 

बलौदाबाजार जिले वासियों सहित नगरवासियों के लिये यह पहला मौका था कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार विधायक बने टंकराम वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य का मंत्री बनाया गया है जिससे नगर सहित जिले वासियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

 

Balodabazar Assembly बलौदाबाजार पहुंचने पर नगरवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं बडे़ ही गर्मजोशी से स्वागत किया। नगर में जगह जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यवसायियों, व प्रबुद्ध जनों ने आरती उतारी व लड्डुओं एवं फलों से तौलकर स्वागत किया। दोपहर 12 से प्रारंभ स्वागत रात्रि हल मे भी निरंतर जारी है। स्वागत से अभिभुत विधायक और मंत्री बने टंकराम वर्मा ने बलौदाबाजार विधानसभा के समस्त मतदाताओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता पर भाजपा के वरिष्ठजनों ने विश्वास कर विधानसभा का टिकट दिया वहीं अब मंत्री पद का दायित्व प्रदान किया है जिसपर वे खरा उतरेंगे और सत्यनिष्ठा के साथ जनहित में काम करेंगे।

Balodabazar Assembly  वही उन्होंने चुनावी वादे पर कहा कि मोदीजी ने जो गारंटी दिया है उसमें अमल प्रारंभ हो गया है, प्रथम बैठक में ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति, 25 दिसंबर को दो साल का बोनस किसानों के खाते में भेजा जायेगा। इसीतरह हमने जो वायदा किया है उसे आगे पूरा करेंगे, कांग्रेस के शासन में आमजनता परेशान हो गई थी जिसके बाद भाजपा को मौका दिया है तो उसमें पूरा खरा उतरेंगे और जनता के हितों को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ राज्य का विकास करेंगे। बलौदाबाजार की जनता का प्यार आज मिला है और इससे बढ़कर कोई ऊपर नहीं हो सकता है बलौदाबाजार विधानसभा सहित जिले के विकास में कहीं कोई कमी नहीं होगी।

 

 

Chhattisgarh Government सुशासन दिवस के अवसर पर होंगी अटल विचार संगोष्ठी

Balodabazar Assembly  जिला भाजपा कार्यालय में भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डा सनम जांगड़े, बलौदाबाजार की पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोमन वर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, सुनिता राजेश वर्मा, नीलिमा सोनी, संतोष शर्मा, जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा, रितेश श्रीवास्तव, राहुल सोनी, अशोक जैन, कृष्णा अवस्थी, कौशल्या वर्मा,डआ कुशल वर्मा,डआ अजय राव, टेसुलाल धुरंधर, लक्ष्मी वर्मा, कसडोल विधानसभा प्रत्याशी धनीराम धीवर, लक्ष्मी साहू, सहित जिले भर से भाजपा के वरिष्ठ सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU