Balodabazar Ambuja Vidyapeeth : हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ अंबुजा विद्यापीठ का रंगारंग वार्षिकोत्सव’ नवरस’

Balodabazar Ambuja Vidyapeeth :

Balodabazar Ambuja Vidyapeeth : अंबुजा विद्यापीठ रवान का वार्षिकोत्सव ‘नवरस’ संपन्न

Balodabazar Ambuja Vidyapeeth :

 

 

Balodabazar Ambuja Vidyapeeth : बलौदाबाजार !  अंबुजा विद्यापीठ का रंगारंग वार्षिकोत्सव’ नवरस’ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलौदाबाजार एस. एस. पी. दीपक कुमार झा व सम्मानित अतिथि चीफ ऑपरेशन मैनेजर अंबुजा अडाणी सीमेंट, भाटापारा, महावीर सिंह बोलिया थे। सर्वप्रथम अतिथियों व विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार पांडेय के द्वारा माँ भारती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया। विद्यालय के समनवयक संदीप बासु ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था से अतिथियों को अवगत कराया।

छत्तीसगढ़ का राज्यगीत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत करने के पश्चात् प्रथम सत्र में नर्सरी से कक्षा चौथी तक के विद्यार्थियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों ने मोहक नृत्य व बच्चों द्वारा किए जा रहे मोबाईल के अत्यधिक उपयोग से हो रही हानियों को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

 

Balodabazar Ambuja Vidyapeeth :  प्राचार्य संजय कुमार पांडेय ने स्वागत भाषण व विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अंबुजा विद्यापीठ के विद्यार्थियों के राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के विषय में बताया। गत 1 व 9 दिसंबर को प्राचार्य महोदय को जयपुर व रायपुर में मिले राष्ट्रीय पुरस्करो ‘ प्रिंसीपल ऑफ द ईयर’ व ‘बेस्ट प्रिंसीपल अवार्ड’ तथा पिछले तीस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

Balodabazar Ambuja Vidyapeeth :  मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे अम्बुजा विद्यापीठ को जिले का अग्रणी विद्यालय बताते हुए बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिये स्कूल के प्रयासो की मुक्तकंठ से प्रसंशा की। उन्होने कहा कि अच्छे विद्यालय के चयन के साथ – साथ अभिभावको को बच्चे के प्रति अपनी अपनी जिम्मेवारी का भी पूर्ण रूप से निर्वाहन करना चाहिए ।

पिछले वर्ष कक्षा दसवीं व बारहवीं में प्रथम आने वाले व 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों व विविध गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, विद्यालय के हेड बॉय विवेक साहू व हेड गर्ल अक्षरा सोनी, सर्वश्रेष्ठ छात्र प्रखर जैन व सर्वश्रेष्ठ छात्रा प्रियाँशी अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया।

Balodabazar Ambuja Vidyapeeth :  कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कक्षा पाँचवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने देश के विभिन्न राज्यों के लोकधुनों, नृत्यों को एक मंच पर लाकर सांस्कृतिक एकता का परिचय दिया। कलियुगी मानव को राम के मर्यादित आचरण का पाठ पढ़ाते हुए रावण ने नाटक के माध्यम से सदाचारी बनने की शपथ दिलाई।

मूकाभिनय में विद्यार्थियों पर बढ़ रहे दबाव व हताशा के कारण ग़लत क़दम उठा लेने व युवा पीढ़ी की जीवन शैली को प्रभावी ढंग से दिखाया गया। मूकाभिनय के द्वारा जनरल विपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि ने सबकी आँखें नम कर दीं। नृत्य नाटिका ‘ मज़दूर हैं मजबूर नहीं’ ने भी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ समन्वयक थानेश्वर लाल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा समापन रास्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्पूर्ण अंबुजा परिवार का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

MP Crime Breaking : जेठ के सितम से जलती हुई महिला ने तपड़ते हुए तोड़ दिया दम

कार्यक्रम मे विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक, अतिथिगण, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं हजारो की संख्या में अभिभावक उपास्थिथ थे।सभी ने कार्यक्रम की भूरि – भूरि प्रशंसा की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU