Bahraich braking हाई टेन्शन लाइन के तार की चपेट में जुलूस का वाहन,करंट से 6 की मौत, तीन घायल

Bahraich braking

Bahraich braking हाई टेन्शन लाइन के तार की चपेट में जुलूस का वाहन

Bahraich braking बहराइच ! उत्तर प्रदेश के में बारावफात के जुलूस का एक वाहन हाई टेन्शन लाइन के तार की चपेट में आने से वाहन में सवार छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य बुरी तरह से झुलस गए।

Bahraich braking पुलिस के अनुसार रविवार को तड़के यह हादसा उस समय हुआ जब नानपारा क्षेत्र में बाराबफात के जुलूस में चल रहे एक ठेले में लगा लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इसकी चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।

Bahraich braking घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव की है।

Bahraich braking बताया जा रहा है कि बीती रात आयोजित हुए बारावफात के जुलूस से ये लोग वाहन में सवार होकर रविवार को तड़के लौट रहे थे। जब वह नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मसूकपुर गांव के पास पहुंचे। तभी जुलूस ठेले में लगा लोहे का पाइप बिजली के हाईटेंशन तार से टकरा गया। हादसे में अशरफ अली (24 ), अरफाक (08), इलियास (18), शफीक (14 ) मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए।

सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में उपचार के लिए पहुंचाया गया,
लेकिन इलाज के दौरान तबरेज (17) व मुराद (15) की मौत हो गई। दो लोगों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में जुलूस के दौरान हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU