Badminton asia championship 2024 भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय को सामना करना पड़ा हार का

Badminton asia championship 2024

Badminton asia championship 2024 बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय हारे

 

Badminton asia championship 2024 निंगबो  !   भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय को गुरुवार को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2024 में राउंड ऑफ 16 में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टूर्नामेंट से भारत का अभियान समाप्त हो गया।


आज यहां चीन के निंगबो में आयोजित टूर्नामेंट में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने महिला एकल मुकाबले में चीनी शटलर को कड़ी टक्कर दी। एक घंटा 9 मिनट तक चले मुकाबले में बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर मौजूद पीवी सिंधु को चीन की हान यू से 18-21, 21-13, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।


पहले गेम में भारतीय शटलर ने 6-4 से शुरुआती बढ़त हासिल की और शानदार स्मैश के दम पर पांच अंकों की बड़ी बढ़त बना ली, लेकिन इसके बाद हान यू ने आक्रामक खेल का मुजाहिरा करते हुए बढ़त को कम कर गेम में वापसी कर यू पहला गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया।


दूसरे गेम में सिंधु ने शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी की और हान यू को कड़ी टक्कर दी। इस गेम में सिंधु ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए 21-13 से स्कोर अपने पक्ष में कर दिया और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने बड़ी आसानी से जीत दर्ज की और खेल को निर्णायक तक पहुंचाया।


निर्णायक गेम में पीवी ने अपनी लय बरकरार रखते हुए बढ़त बनाई और स्कोर को 8-6 कर दिया, लेकिन चीनी शटलर ने स्कोर को 9-9 से बराबर कर दिया। इसके बाद हान यू ने लगातार स्कोर अर्जित किए और सिंधु को गेम में 17-10 से पीछे कर दिया।


सिंधु ने गेम वापसी का प्रयास किया लेकिन हान यू ने उनकी कोशिशों को नाकाम करते हुए तीसरा गेम 21-17 से जीत लिया और पीवी सिंधु दूसरे राउंड में हारकर इस प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।


वहीं पुरुष एकल में भी एचएस प्रणॉय को दूसरे राउंड में हार मिली और इसी के साथ इस प्रतियोगिता में भारत का अभियान समाप्त हो गया।


पुरुष एकल में 43 मिनट तक चले मुकाबले में एचएस प्रणॉय को चीनी ताइपे के लिन चुन यी से सीधे गेम में 21-18, 21-11 से हार झेलनी पड़ी।


इसके अलावा महिला युगल मुकाबले में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा की जोड़ी से सीधे गेम में 21-17, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा।

 

Mumbai Indians मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया


भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अब 28 अप्रैल से पांच मई तक चीन के चेंगदू में होने वाले थॉमस और उबर कप की तैयारी करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU