Bacheli Latest News हाईस्कूल की कक्षाए सरस्वती स्कूल में संचालित होने से आ रही पढ़ाई में बाधा

  दुर्जन सिंह

 

Bacheli Latest News हाईस्कूल की कक्षाए सरस्वती स्कूल में संचालित होने से आ रही पढ़ाई में बाधा

 

 

Bacheli Latest News बचेली ! नगर के वार्ड क्रं. 6 पुराना मार्केट हाईस्कूल की कक्षाए वर्तमान में वार्ड क्रं. 4 स्थित शासकीय सरस्वती आदर्श माध्यमिक विघालय के भवन में संचालित होने से पढ़ाई में बाधा आ रही है, जिससे बच्चो की पढ़ाई नही हो पा रही है। दरअसल पुराना मार्केट हाइस्कूल के लिए नवीन भवन का निर्माण हो रहा है, ऐसे में इस स्कूल की कक्षाएॅ वार्ड 4 के सरस्वती स्कूल में की जा रही है। सरस्वती  आदर्श माध्यमिक विघालय कक्षा पहली से आठवीं तके लिए सीमित कक्ष है।
ऐसे में हाईस्कूल की कक्षा 9 से 12वीं के छात्राओ को भी यही पढ़ाया जा रहा है। दोनो की स्कूलो की पढ़ाई सही तरीके से नही हो पा रही है। पढ़ाई का समय भी कम हो चुका है। नवीन भवन के निर्माण कार्य को शुरू किए लगभग दो साल का समय होने वाला है। भवन देरी होने का खामियाजा बच्चो को अपनी पढ़ाई से चुकाना पड़ रहा है।
प्राचार्य डीके सोनी ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विघालय के कुल 327 छात्र-छात्राए है। नया भवन बनने के कारण अक्टूबर 2021 में उच्चतर माध्यमिक को सरस्वती के प्राथमिक शला भवन में शिफट किया गया।तब स ेअब तक संचालित किया जा रहा है। सुबह 7.30 से 11.30 बजे प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाए चलती है वही 12 से 5 बजे तक उच्चतर माध्यमिक बच्चो की कक्षाए संचालित होती है। कक्ष सीमित है, प्रयोगशाला के लिए भवन नही है साथ ही अन्य गतिविधियो व कार्यक्रम के लिए भी भवन नही है।
सही तरीके से बच्चो की पढ़ाई नही हो पा रही है। पालको ने भी प्रशासन से मंाग की है कि जल्द ही पुराना मार्केट शाला भवन का निर्माण हो ताकि दोनो की स्कूल की पढ़ाई सही तरीके से हो और बच्चो की पढ़ाई में नुकसान न हो।

नया भवन बनने वर्ष 2020-21 में हुआ था स्वीकृत-

पुराना मार्केट के तहसील कार्यालय मार्ग के समीप स्थित हाईस्कूल भवन वर्ष 1960 के दशक से संचालित है। तब पहली से कक्षा 8वी तक की पढ़ाई होती थी। जानकारी अनुसार 22 अप्रैल 2018 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन ंिसह के द्वारा हाॅकी मैदान में कार्यक्रम के दौरान भवन को तोड़कर नया भवन बनाने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद 184.09 लाख रूपये की लागत से एनएमडीसी सीएसआर मद द्वारा बनाने वर्ष 2020-21 में स्वीकृत हुआ था।

जर्जर थी भवन की स्थिति-

करीब 60 साल से पहले से संचालित यह भवन खपरा युक्त हुआ करता था, बाद 1980-90 के दरमियान एनएमडीसी बचेली द्वारा मरम्मत करते हुए शीट भवन में परिवर्तित किया गया। भवन टूटने से पूर्व जर्जर स्थिति में था। पालको व शाला समिति द्वारा शासन व प्रशासन से लगातार जर्जर भवन के बारे में अवगत कराने के पश्चात तत्कालीन सीएम द्वारा घोषणा की गई थी।
ठेकेदार ने बताया कि अप्रैल 2022 में निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया। रेत नही मिलने के कारण व भवन का डिजाइन में परिवर्तन के वजह से देरी हुई।
पालिका उपअभियंता ने बताया कि इस नवीन शाला भवन में प्राचार्य व स्टाफ कक्ष सहित कुल 23 कमरे का निर्माण हो रहा है। जिसमे अभी 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने जा रहा है। जल्द से जल्द बनाने के प्रयास में लगे है। ठेकेदार को अभी पूरा पेमेंट भी नही हुआ है 70- 80 लाख रूपये पेमेंट किया जा चुका है, कार्य पूर्ण होने के बाद बचे हुए राशि का पेमेंट किया जायेगा। भवन की कुल लागत करीब 1 करोड़ 84 लाख रूपये है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि कार्य निर्माणाधीन है जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जायेगा। अगला शिक्षा सत्र 2024-25 से नवीन भवन में बच्चो की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU